/newsnation/media/media_files/2025/04/01/xJ9RWun9HvwXuzFN9fFH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति कनॉट प्लेस (CP) में एक पोस्टर लिए खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि वह एक पूर्व सैनिक हैं, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में हिस्सा लिया था. हाल ही में उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है और उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है. इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. इस फोटो के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
सरकार और समाज को उठाने होंगे ठोस कदम
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पूर्व सैनिकों और बुजुर्गों की स्थिति कैसी है और क्या उन्हें सरकार से पर्याप्त सहयोग मिल रहा है. देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाले सैनिकों को ऐसे हालात में मदद मिलनी चाहिए. सरकार और समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे लोगों को उचित मदद मिले, ताकि उन्हें सड़क पर मदद मांगने की नौबत न आए. ये फोटो अपने आप में मार्मिक है.
ये भी पढ़ें- गूगल पर कर रहे हैं ये 5 चीजें सर्च, पुलिस घर पर कभी भी दे सकती है दस्तक
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग भावुक हो गए और कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सरकार और प्रशासन से मदद की अपील की, जबकि कुछ लोगों ने इस तस्वीर की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि आजकल ऐसी तस्वीरें जानबूझ कर वायरल की जाती हैं. ऐसे में आंख मुंदकर यकीन करना सही नहीं होगा. वहीं, इस वायरल फोटो की सच्चाई क्या है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. इस खबर को वायरल फोटो के आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- नाले में फंसे बत्तख के बच्चों की मदद के लिए आई पुलिस, देख बोले लोग- 'इंसानियत जिंदा है'
ये भी पढ़ें-आवारा कुत्तों के लिए बनाई गई है ‘जेल’, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो