/newsnation/media/media_files/2025/03/29/wmNpoJYlEYuannIyzMaD.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद चौंक जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हजारों की संख्या में कुत्ते एक बड़े से खुले मैदान में कैद नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान को चारो तरफ से घेरा हुआ है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इराक का है, जहां आवारा कुत्तों को पकड़कर एक स्पेशल इलाके में रखा जाता है, जिसे लोग ‘कुत्तों की जेल’ कह रहे हैं.
वीडियो में क्या है खास?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुत्ते इकट्ठा हैं. वीडियो को देख लगता है कि यहां पर इन सभी कुत्तों के लिए खाने का भी इंतजाम है. दावा किया जा रहा है कि इस जगह को इसलिए बनाया गया है ताकि आवारा कुत्ते शहर में न घूम सकें और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जानकारी के मुताबिक, शहर के आवारा कुत्तों को पकड़कर यहीं पर छोड़ दिया जाता है. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ नहीं जा सकता है.
वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे जानवरों की सुरक्षा के लिए सही कदम बता रहे हैं, तो वहीं कई इसे अमानवीय करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि इतने सारे कुत्तों को एक ही जगह पर बंद करके रखना उनके लिए सही नहीं है. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या इन कुत्तों की सही तरीके से देखभाल की जा रही है या नहीं. वीडियो पर यूजर्स की अपनी-अपनी राय है.
ईराक में आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर के बाहर बनी जेल में डाला जाता है। pic.twitter.com/ioToMq08Uf
— Rohit Theorist (@RohitGarwa) March 28, 2025
पहले भी उठ चुके हैं ऐसे कदम
यह पहली बार नहीं है जब किसी देश में आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए ऐसे कदम उठाए गए हों. इससे पहले मोरक्को में भी सरकार ने तीन मिलियन आवारा कुत्तों को मारने का प्रस्ताव रखा था ताकि शहरों की साफ-सफाई बनी रहे.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?