New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/w04vrAwN50gnO1Bw7wi4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है, तो कभी-कभी कुछ वीडियो हमें इंसानियत का असली मतलब सिखा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे फंसे बत्तख के बच्चों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है.
वायरल वीडियो में एक बत्तख और उसके बच्चे सड़क किनारे नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ बच्चे वहां नहीं हैं, क्योंकि वे सड़क पर बने सिंक होल में गिर गए हैं. बत्तख लगातार अपने बच्चों का इंतजार कर रही होती है. इसी दौरान वहां पुलिसकर्मी पहुंचते हैं और बिना देरी किए गटर का ढक्कन खोलकर बचाव कार्य शुरू कर देते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पहले गटर खोलते हैं और फिर एक पुलिसकर्मी खुद उसमें उतर जाता है. धीरे-धीरे सभी बच्चों को बाहर निकाला जाता है और उनकी मां के पास पहुंचाया जाता है. पुलिसकर्मियों की इस दरियादिली को देख लोगों ने उनकी सराहना की. सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें नदी तक छोड़कर आते हैं, ताकि वे अपने स्वाभाविक वातावरण में रह सकें.
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पुलिसकर्मी ने साबित कर दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है.”
Faith in Humanity Restored!!❤️♥️ pic.twitter.com/FizbsiWSXD
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 30, 2025
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “आजकल जहां इंसान खुद के लिए ही नहीं सोचता, वहां इन पुलिसवालों ने बत्तख के बच्चों के लिए जो किया, वह दिल छू लेने वाला है.” इस वीडियो पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और हर कोई पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहा है. ऐसे वीडियो यह साबित करते हैं कि भले ही दुनिया कितनी भी बदल जाए, इंसानियत हमेशा बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के लिए बनाई गई है ‘जेल’, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो