/newsnation/media/media_files/2025/08/22/viral-dummy-image-2025-08-22-18-57-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी ये वीडियो मजाकिया होते हैं, तो कभी इनमें ऐसे दृश्य नजर आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो भी ऐसा ही है, जिसे देखने के बाद लोग सहम गए हैं.
अचानक डमी चलने लगती है
वीडियो में दिखाया गया है कि रात के अंधेरे में एक कपड़ों के शोरूम का नजारा है. शोरूम के भीतर कई डमीज रखी हुई हैं, जिन्हें खूबसूरत कपड़ों से सजाया गया है. अचानक इनमें से एक महिला डमी हलचल करने लगती है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मानों डमी अपने आप चलने लगी हो. यह दृश्य इतना विचित्र है कि जिसने भी इसे देखा, वह दंग रह गया.
ये भी पढ़ें- "मेरा हिंदी सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा", जब चेन्नई के कैप्टन कृष्णन ने ये बोल यात्रियों का दिल लिया जीत
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं. कुछ लोग इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी बता रहे हैं, तो कुछ इसे केवल एडिटिंग का खेल मान रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि यह महज शोरूम कर्मचारियों की शरारत भी हो सकती है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है, यह कहना मुश्किल है. न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इतना तय है कि सोशल मीडिया पर इस रहस्यमयी फुटेज ने लोगों को खूब आकर्षित किया है और चर्चा छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें- बाइक रोक पुल पर जमे पानी को युवक ने दिया निकाल, नेक काम देख लोगों ने जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें- सात सिरों वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन