/newsnation/media/media_files/2025/08/21/viral-video-snake-1-2025-08-21-21-06-46.jpg)
सात सिरों वाले सांंप Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो इतने विचित्र होते हैं कि पहली नजर में यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक विशाल सांप के सात सिर हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ऐसे सांप होते हैं?
सात सिरों वाला सांप का वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक बड़ा सा सांप होता है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सांप का एक नहीं बल्कि सात सिर दिखाई दे रहे हैं. आसपास खड़े लोगों की भीड़ इस नजारे को देखने के लिए जुट गई है. कुछ लोग इसे प्रकृति का अजूबा मान रहे हैं, तो कुछ इसे डरावना करार दे रहे हैं.
क्या सच में हो सकते हैं सात सिर
हालांकि, वीडियो को गौर से देखने पर साफ समझ आता है कि इसमें तकनीकी छेड़छाड़ की गई है. दरअसल, यह वीडियो नया नहीं बल्कि करीब 8 साल पुराना है और कर्नाटक का बताया जा रहा है. असली फुटेज में यह एक विशाल कोबरा सांप है, लेकिन एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से इसे सात सिर वाला दिखा दिया गया है.
यही वजह है कि यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बना हुआ है.बता दें कि प्रकृति में ऐसे सात सिर वाले सांप का कोई अस्तित्व नहीं है. हां, कभी-कभी सांपों में जेनेटिक कारणों से दो सिर जरूर देखने को मिलते हैं, जिसे बाइसिफली कहा जाता है, लेकिन सात सिर वाले सांप का मामला पूरी तरह काल्पनिक और फर्जी है.
वीडियो देख यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कई लोगों ने चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी वीडियो पर भरोसा नहीं करना चाहिए. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंटरनेट पर हर चीज पर आंख मूंदकर विश्वास करना सही नहीं है. कुल मिलाकर, सात सिर वाले सांप का यह वीडियो लोगों को भले ही हैरान कर रहा हो, लेकिन इसकी सच्चाई यही है कि यह एक एडिटेड क्लिप है, जिसे फर्जी दावे के साथ वायरल किया गया है.
ये भी पढ़ें- एक ने पीठ पर चढ़कर किया अटैक, दूसरे और तीसरे ने प्लानिंग के बाद किया हमला, शेरों ने मिलकर किया भैंस का शिकार