/newsnation/media/media_files/2025/08/21/lions-attacking-buffalo-2025-08-21-17-54-31.jpg)
तीन शेरों ने मिलकर किया शिकार Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीन शेर एक भैंसे का मिलकर शिकार करते हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
कैसे तीन शेर मिलकर करते हैं भैंसे का शिकार
जंगल के बीच रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में तीन शेर एक विशाल भैंसे को घेरकर शिकार करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शेर भैंसे की पीठ पर चढ़कर उसे घायल करने की कोशिश करता है.
हर तरफ से मात देने की करते हैं प्रयास
दूसरा शेर पीछे से हमला करने की ताक में रहता है, जबकि तीसरा शेर साइड से वार कर भैंसे को गिराने की कोशिश करता है. यानी तीनों शेर अलग-अलग तरफ से भैंसे को निशाना बनाते हैं ताकि वह किसी भी तरफ से भाग न सके.
भैंसा भी करता है काफी कोशिश
इस दौरान भैंसा पूरी ताकत लगाकर खुद को बचाने की कोशिश करता है. वह झटके से भागने की कोशिश करता है, लेकिन पीठ पर सवार शेर उसके शरीर को गंभीर रूप से घायल कर चुका होता है. भैंसा कई बार जोर लगाकर शेरों के कब्जे से निकलने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ऊर्जा लगातार कम होती जाती है.
आखिर में हार मान लेता है भैंसा
आखिरकार, वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भैंसा धीरे-धीरे कमजोर पड़ता है और हार मानने की स्थिति में पहुंच जाता है. तीनों शेर मिलकर उसे पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. यह दृश्य जंगल के उस कठोर नियम को दिखाता है, जिसे ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ कहा जाता है.
शेर कभी अकेले शिकार करने से बचते हैं
वन्यजीव विशेषज्ञ बताते हैं कि शेर अकसर झुंड में शिकार करते हैं. अकेला शेर भैंसे जैसे बड़े और शक्तिशाली जानवर को गिराना मुश्किल समझता है. लेकिन जब शेर मिलकर योजना बनाते हैं तो उनके लिए शिकार आसान हो जाता है. यही वजह है कि जंगल में भैंसे और अन्य बड़े शाकाहारी जानवर अकसर झुंड में चलते हैं ताकि शिकारी उन्हें आसानी से न घेर सकें.
ये भी पढ़ें- माथे में छेद करके निकाला खून, दावा है कि कम हो जाता है ब्लड प्रेशर
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल