New Update
/newsnation/media/media_files/grXlADCC7A5kdFFfTmMu.jpg)
माथे में छेद करके निकाला खून (viral Video)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
माथे में छेद करके निकाला खून (viral Video)
Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के ललाट पर छेद करके ब्लड प्रेशर कम करने का तरीका बताया जा रहा है, मेडिकल साइंस के अनुसार अत्यधिक संदेहास्पद और खतरनाक है.
क्या सच में कम हो सकता है ब्लड प्रेशर?
वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक महिला के ललाट पर छेद करके यह दावा किया जा रहा है कि इससे ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि यह प्रक्रिया कैसे की जाती है और इसके परिणामस्वरूप महिला का ब्लड प्रेशर नियंत्रित हो जाता ये कहना सही नहीं होगा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला के ललाट से तेजी से खून बाहर निकल रहा है. ये वाकई में हैरान करने वाला वीडियो है. इस वीडियो का न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार हुआ सांप और चूहे की दोस्ती, देखें वीडियो
मेडिकल विशेषज्ञों की राय
मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की प्रक्रिया खतरनाक और अवैज्ञानिक है. ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए दवाइयां, लाइफस्टाइल में बदलाव और नियमित चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक होते हैं. ललाट पर छेद करके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. ये प्रक्रिया न केवल अवैज्ञानिक है, बल्कि इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे संक्रमण, अधिक रक्तस्राव और अन्य जटिलताएं.
Doctors came with a new method to reduce high blood pressure, reduce stress and headache.. pic.twitter.com/vM4cxHjr4q
— Hazel🌼 (@Hazel_Mahazzy) July 24, 2024