/newsnation/media/media_files/2025/08/21/viral-video-rains-2025-08-21-23-22-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हंसी-मजाक से भरे होते हैं, तो कुछ दिल को छू लेने वाले भी साबित होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई उस युवक की सराहना कर रहा है. यह वीडियो इंसानियत और जिम्मेदारी का ऐसा संदेश देता है, जो शायद बड़ी-बड़ी अपील और कैंपेन भी नहीं दे पाते.
युवक ने तो दिल जीत लिया
दरअसल, वीडियो में देखा गया कि बारिश के दौरान एक युवक बाइक से सफर कर रहा होता है. जब वह एक ब्रिज से गुजरता है तो अचानक उसकी नजर ब्रिज पर जमे पानी पर पड़ती है. तेज बारिश के कारण पानी का बहाव रुक गया था और ब्रिज के किनारे बने पाइप से पानी निकल नहीं पा रहा था. वजह थी पाइप के पास जमी मिट्टी और गाद, जिसने पूरे रास्ते को तालाब जैसी स्थिति में बदल दिया था.
पाइप से हटाता गाद और मिट्टी
ऐसे में ज्यादातर लोग बिना ध्यान दिए वहां से निकल जाते, लेकिन इस युवक ने कुछ अलग किया. वह तुरंत अपनी बाइक रोकता है और उतरकर पाइप के पास जाता है. फिर उसने अपने हाथों से मिट्टी और गंदगी को हटाना शुरू किया. कुछ ही देर की मशक्कत के बाद पाइप से पानी बहना शुरू हो गया और ब्रिज पर जमा हुआ पानी तेजी से नीचे जाने लगता है.
साधारण काम देता है राहत
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक साधारण-सा काम पूरे रास्ते को राहत दे देता है. अगर यह पानी यूं ही जमा रहता, तो न केवल लोगों को दिक्कत होती बल्कि फिसलने और हादसे का खतरा भी बना रहता.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर युवक की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि छोटे-छोटे कदम समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. किसी ने उसे रियल हीरो कहा, तो किसी ने लिखा कि आजकल जहां लोग अपने काम से काम रखते हैं, वहीं ऐसे लोग इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें- तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा तो पीछे से बाघ ने भी कर दी चढ़ाई, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन