/newsnation/media/media_files/2025/08/21/viral-tiger-video-on-social-media-2025-08-21-16-56-23.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का ऐसा दृश्य सामने आया है जिसे देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में एक बाघ और तेंदुआ आमने-सामने आ जाते हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो जाती है.
तेंदुआ तेजी से पेड़ पर चढ़ जाता है
वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि बाघ अचानक तेंदुए को देख लेता है और उसकी ओर बढ़ने लगता है. बाघ का पीछा करते देख तेंदुआ तुरंत खतरे को भांप लेता है और बचाव के लिए तेजी से एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ जाता है. आमतौर पर माना जाता है कि तेंदुआ पेड़ पर चढ़ने में माहिर होता है और यही उसकी सबसे बड़ी सुरक्षा है. यही वजह है कि वीडियो देखने वालों को भी लगा कि अब तेंदुआ बाघ से बच निकलेगा और बाघ नीचे रुक जाएगा.
लेकिन ये बाघ हैरान कर देता है
लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ अचानक रफ्तार पकड़ता है और तेंदुए के पीछे-पीछे उसी पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ को पेड़ पर चढ़ते देख लोग हैरानी में पड़ गए. सोशल मीडिया पर लगातार यही सवाल उठने लगा कि क्या बाघ सचमुच पेड़ पर चढ़ सकते हैं?
क्या बाघ पेड़ पर चढ़ने में सक्षम होते हैं?
बता दें कि तेंदुए की तुलना में बाघ पेड़ पर चढ़ने में उतने सक्षम नहीं होते हैं. उनका भारी वजन और लंबा शरीर इस काम को मुश्किल बना देता है. हालांकि, छोटे या मध्यम ऊंचाई वाले पेड़ों पर बाघ कभी-कभी चढ़ सकते हैं, खासकर तब जब उन्हें शिकार पकड़ना हो या फिर किसी स्थिति में खुद को बचाना हो. यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को चौंका रहा है क्योंकि इसमें बाघ ने बिल्कुल वैसा ही कर दिखाया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने रिएक्शन दिया है. कुछ का कहना है कि यह बाघ की अविश्वसनीय ताकत और फुर्ती का सबूत है, तो कुछ का मानना है कि यह तेंदुए के लिए बेहद खतरनाक पल रहा होगा. वहीं, कई लोग इसे अब तक का सबसे रोमांचक वन्यजीव वीडियो बता रहे हैं.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि जंगल की दुनिया कितनी अनिश्चित और रोमांच से भरी होती ह. हर पल यहां शिकारी और शिकार का खेल चलता रहता है, और कभी-कभी शिकारी खुद अपनी क्षमताओं से भी लोगों को चौंका देता है.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर युवक ने ड्रिंक किया ऑर्डर, डिलीवरी के लेकर पहुंचा युवक तो हुआ कुछ ऐसा