/newsnation/media/media_files/2025/08/20/viral-video-9-2025-08-20-21-04-34.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर के पते पर ड्रिंक ऑर्डर करने की कोशिश करता नजर आता है. युवक का मकसद यह देखने का था कि क्या कोई सामान सीधे शाहरुख खान के घर पर डिलीवर हो सकता है या नहीं.
वीडियो में दिखता है कि युवक ऑनलाइन ड्रिंक ऑर्डर करता है और डिलीवरी बॉय की बाइक लेकर शाहरुख खान के घर के गेट तक पहुंच जाता है. जैसे ही वह घर के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से बात करता है, गार्ड उसे साफ बताते हैं कि डिलीवरी इस गेट पर नहीं होगी, बल्कि पीछे वाले गेट पर जाकर बात करनी होगी.
पीछे वाले गेट पर जाता है युवक
इसके बाद युवक बाइक घुमाकर पीछे वाले गेट पर पहुंचता है. वहां भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. युवक डिलीवरी बॉय को दिखाकर यह जताने की कोशिश करता है कि वह वास्तव में ऑर्डर लेकर आया है. लेकिन गार्ड उससे सीधा जवाब देते हैं कि जब तक उस व्यक्ति का फोन नहीं आएगा, जिसने ऑर्डर किया है, तब तक गेट नहीं खोला जाएगा और कोई भी सामान अंदर नहीं जा सकता.
गार्ड को चकमा नहीं दे पाता है युवक
गार्ड का यह जवाब सुनते ही युवक की पूरी प्लानिंग फेल हो जाती है. वह न तो घर के अंदर सामान भिजवा पाता है और न ही शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे पाता है. वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि गार्ड बेहद सतर्क और प्रोफेशनल तरीके से हर कदम पर नजर रख रहे थे.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मजाकिया नजर से देख रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस तरह के स्टंट खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. कई यूजर्स ने शाहरुख खान की सिक्योरिटी टीम की सतर्कता की भी तारीफ की.
बता दें कि शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ मुंबई में एक लैंडमार्क की तरह माना जाता है, जहां रोज सैकड़ों फैन्स तस्वीरें खिंचवाने पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहती है. यही वजह है कि युवक का यह प्रयोग नाकाम साबित हुआ और वह केवल सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाकर रह गया.
Ye banda fake delivery boy banke #Mannat ke ander jane ki koshish kar rha tha... Guard ka jawab dekho 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Omp7vKNhPi
— विकास (@viiikashere) August 19, 2025
ये भी पढ़ें- दिल्ली में जहां कभी रहीं गौरी, उस बिल्डिंग में आर्यन खान ने खरीदे 2 फ्लोर; कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश