"मेरा हिंदी सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा", जब चेन्नई के कैप्टन कृष्णन ने ये बोल यात्रियों का दिल लिया जीत

सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट कैप्टन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने प्यार जताया है.

सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट कैप्टन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने प्यार जताया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video air ways

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में दिल को छू लेने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आपको बिल्कुल ही अच्छा लगेगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कैप्टन आपके दिल को जीत लेगा. 

Advertisment

भाषा विवाद के बीच दिल छू लेने वाला वीडियो

हमारे देश में भाषा के मुद्दे पर अक्सर बहस होती रहती है, खासकर साउथ इंडिया और हिंदी पट्टी के बीच. लेकिन इसी बहस के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट कैप्टन प्रदीप कृष्णन, जो तमिलनाडु से हैं, उन्होंने पटना से उड़ान भरने से पहले यात्रियों को हिंदी में संबोधित करने की कोशिश की.

कैप्टन प्रदीप कृष्णन का यह प्रयास इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने फ्लाइट का माइक उठाकर यात्रियों से सरल हिंदी में बातें कीं. उन्होंने न केवल यात्रियों को सफर के दौरान संभावित झटकों और सीट बेल्ट पहनने की जरूरत समझाई बल्कि अपनी हिंदी पर मजाक करते हुए माहौल भी हल्का कर दिया.

हिंदी ऐसी कि प्यार आ जाए

उन्होंने कहा, “सबका नमस्कार है. मेरा हिंदी सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा. हम आज पटना से चेन्नई जाता है. ऊपर 3,000 फीट पे थोड़ा-थोड़ा टर्ब्यूलेंस होगा, ‘डगा-डगा-डगा’ करेगा. सीट बेल्ट डालेंगे, नहीं तो अड़ेगा.” उनके इस अंदाज पर यात्री और पास खड़ी एयर होस्टेस भी मुस्कुरा उठती है. 

यात्रियों का जीत लिया दिल

भले ही उनकी हिंदी परफेक्ट नहीं थी, लेकिन उनके प्रयास ने सबका दिल जीत लिया. यात्रियों और इंटरनेट यूजर्स ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि संदेश को सहज ढंग से पहुंचाना ही असली मकसद था, जो उन्होंने पूरी तरह निभाया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि यह बहुत प्यारा था और उन्हें इस कोशिश के लिए पूरे नंबर मिलते हैं. एक यूज़र ने लिखा, “कैप्टन आपकी हिंदी बहुत सुंदर है. जरूरी बात यह है कि संदेश सभी यात्रियों तक पहुंचे, और आपने यह शब्दों व हाव-भाव से शानदार तरीके से किया.”

Turbulence पर लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

कई लोगों ने turbulence के उनके मजेदार वर्णन पर ठहाके लगाए और कहा कि इस तरह का ह्यूमर यात्रियों का डर भी कम करता है. वहीं, दूसरों का मानना था कि यह घटना इस बात का उदाहरण है कि थोड़े से प्रयास से भाषा की खाई पाटी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा तो पीछे से बाघ ने भी कर दी चढ़ाई, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment