लीजिए भाई बनकर तैयार हुआ बिहार का वायरल क्लॉक टॉवर, जानें कितना हुआ खर्च

बिहार के बिहारशरीफ में ये क्लॉक टॉवर तो आपने देखा ही होगा. इस टावर को देखकर हर किसी ने सवाल किया था, क्या मजाक किया गया है. ये कौन से जमाने का टावर है?

बिहार के बिहारशरीफ में ये क्लॉक टॉवर तो आपने देखा ही होगा. इस टावर को देखकर हर किसी ने सवाल किया था, क्या मजाक किया गया है. ये कौन से जमाने का टावर है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bihar Viral Clock Tower

बिहार क्लॉक टावर Photograph: (X)

बिहार शरीफ का क्लॉक टॉवर सोशल मीडिया पर कुछ महीने काफी चर्चा में था. पहले जब यह टॉवर बनकर तैयार हुआ था, तो इसकी साधारण बनावट और खराब रंग-रोगन को लेकर लोगों ने जमकर ट्रोलिंग की थी. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि इस क्लॉक टॉवर को बनाने में लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन इसका डिजाइन लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

Advertisment

40 लाख का था क्लॉक टॉवर

लोगों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी टॉवर आकर्षक नहीं दिख रहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने जोर पकड़ा और टॉवर की आलोचना लगातार होती रही. वहीं, दावा किया गया था कि ये टॉवर लगभग 40 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ है. 

सोशल मीडिया पर से ही हुआ

हाल ही में क्लॉक टॉवर की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसका डिजाइन पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. टॉवर को नए रंग-रूप और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने इसे सराहा और कहा कि अगर जनता आवाज न उठाती तो शायद बदलाव नहीं होता. 

ये भी पढ़ें- 'वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा', 15 साल से गोविंदा के साथ नहीं रह रहीं सुनीता, एक्टर के अफेयर पर कही ये बात

अब तो एक करोड़ का हो गया होगा? 

हालांकि, कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए यह भी लिखा कि पहले जहां 40 लाख रुपये खर्च बताए गए थे, अब नया डिजाइन बनने के बाद लागत बढ़कर एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई होगी. कुल मिलाकर, यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि जनता की जागरूकता और सोशल मीडिया की ताकत से बदलाव संभव है.

ये भी पढ़ें- भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? स्मृति मंधाना की 2 मैच की फीस के बराबर सालना कॉन्ट्रैक्ट

ये भी पढ़ें- नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?

Viral viral news in hindi Bihar Sharif News Bihar Sharif Bihar Sharif Clock Tower
Advertisment