'वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा', 15 साल से गोविंदा के साथ नहीं रह रहीं सुनीता, एक्टर के अफेयर पर कही ये बात

Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumours: सुनीता अहूजा ने हाल ही में पति गोविंदा के अफेयर रूमर्स को लेकर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया है कि वो और गोविंदाएक घर में नहीं रहते हैं.

Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumours: सुनीता अहूजा ने हाल ही में पति गोविंदा के अफेयर रूमर्स को लेकर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया है कि वो और गोविंदाएक घर में नहीं रहते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sunita Ahuja (4)

Sunita Ahuja Photograph: (Sunita Ahuja @SunitaAhujaofficial)

Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले काफी समय से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए थे. कई खबरें आ रही थी कि गोविंद का अफेयर चल रहा है, जिस वजह से उनका तलाक हो रहा है. हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर ये कपल साथ में आए और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था. लेकिन इन सबके बीच अब सुनीता ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में गोविंदा के अफेयर को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि वो और गोविंदा 15 साल से एक घर में नहीं रह रहे हैं. 

Advertisment

क्यों बिखारी बन जाएंगे गोविंदा?

सुनीत अहूजा अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस संभावना सेठ से मिली. इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. वहीं, जब संभावना ने सुनीता से गोविंदा के अफेयर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो भी ये सब सुन रही हैं, लेकिन उनके सामने ये सब अभी तक नहीं आया है. सुनीता ने कहा- 'मैं भी ये अफवाह सुनती हूं, मुझे दुख होता है. लेकिन मेरे सामने कुछ नहीं आया है, जिस दिन ये सच हो गया तो सब खत्म हो जाएगा.' सुनीता ने आगे ये भी बताया कि गोविंद की मां ने एक्टर से कहा था कि अगर वो शादी करेंगे तो सिर्फ सुनीता से ही करेंगे और अगर उन्होंने सुनीता को दुख दिया तो वो बिखारी बनेंगे.

15 साल से साथ नहीं रह रहा कपल

सुनीता ने आगे ये भी  खुलासा किया कि वो दोनों अलग-अलग घरों में, एक-दूसरे के सामने रहते हैं. सुनीता ने कहा- 'मैं और ची ची 15 साल से आमने-सामने रहते हैं. लेकिन वो घर पर आना जाना करते रहते हैं. जो अच्छी औरत को दुख देगा वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा. मैंने बचपन से लेकर अपनी पूरी जिंदगी दे दी उसको, आज भी इतना प्यार करती हूं. नाराजगी 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन ही रही हूं ना. लेकिन, मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं.' सुनीत ने ये भी बताया कि गोविंदा का फ्रेंड सर्कल सही नहीं है. उन्होंने कहा- 'गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठता नहीं है, अगर तुम गंदे लोग के साथ रहोगे तो वैसे बन जाओगे.'

ये भी पढ़ें- 'शेरवानी क्यों पहना दी?', ऐश्वर्या राय की रैंप वॉक ने जीता दिल, लेकिन एक्ट्रेस का आउटफिट देख निराश हुए फैंस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Govinda Bollywood Actor Govinda Sunita Ahuja मनोरंजन न्यूज़ Govinda And Sunita Ahuja
Advertisment