'शेरवानी क्यों पहना दी?', ऐश्वर्या राय की रैंप वॉक ने जीता दिल, लेकिन एक्ट्रेस का आउटफिट देख निराश हुए फैंस

Aishwarya Rai: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपनी रैंप वॉक से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन फैंस एक्ट्रेस के आउटफिट को देख निराश हो गए हैं.

Aishwarya Rai: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपनी रैंप वॉक से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन फैंस एक्ट्रेस के आउटफिट को देख निराश हो गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya Rai (3)

Aishwarya Rai Photograph: (Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb)

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग के बाद 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता था और देश का नाम रोशन किया था. ऐसे में सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग उनके दीवाने हैं. अब ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्में कम करती हैं, लेकिन ग्लोबल मंच पर वो आज भी लोगों का दिल जीतती नजर आती है. हाल ही में एक्ट्रेस
पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान ब्यूटी क्वीन ने एक बार फिर अपनी वॉक से लोगों का दिल जीत लिया. 

Advertisment

ऐश्वर्या की वॉक के दीवाने हुए फैंस 

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) के साथ पेरिस में हैं. जहां वो एक प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने पहुंची और हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के साथ एक्ट्रेस रैंप वॉक में छा गई. पेरिस से ऐश्वर्या के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक्ट्रेस फुल स्वैग में रैम्प वॉक करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर  हाथ जोड़कर नमस्ते किया साथ ही फैंस को फ्लाइंग किस भी दी. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था, एक्ट्रेस का आउटफिट जो काफी अलग था.

एक्ट्रेस के आउटफिट ने लोगों को किया निराश

Aishwarya Rai (4)
Aishwarya Rai Photograph: (Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb)

एक तरफ जहां, फैंस ऐश्वर्या की वॉक और ब्यूटि की तारिफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उनका आउटफिट पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड सिल्वर लॉन्ग कोट आउटफिट पहना था, जो लोगों को कुछ खास नहीं लगा. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'बेचारी को शेरवानी क्यों पहना दी.' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'पता नहीं ये कब अपना स्टाइलिश बदलेगी.' तीसरे ने लिखा- 'कितना आइकॉनिक चेहरा है, लेकिन उन लोगों को क्या हो गया, जो इन्हें इस तरह के कपड़े पहनाते हैं.' एक ने तो ये तक कह दिया कि अमित जी की शेरवानी मत पहना. हालांकि इन सबके बीच एक्ट्रेस की वॉक और उनके कॉन्फिडेंस ने लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें- फराह खान के ताना मारने के बाद दीपिका पादुकोण ने उठाया ये कदम, दोनों की दोस्ती में आई दरार?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi aishwarya rai ramp walk Aishwarya Rai video Aishwarya Rai
Advertisment