/newsnation/media/media_files/2025/09/30/deepika-farah-2025-09-30-09-21-12.jpg)
Deepika-Farah Photograph: (Instagram Farah Khan)
Deepika Padukone-Farah Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. इस समय एक्ट्रेस अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वहीं, पिछले काफी समय से एक्ट्रेस
8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जिस वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई है. इस बीच अब जिस डायरेक्टर फराह खान के साथ दीपिका ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, उसी के साथ उनकी अनबन होती नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है.
कौन-किससे है खफा?
मालूम हो कि, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने ही इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. दीपिका ने साल 2007 में फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस बीच अब खबर आ रही है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं, फराह ने तो एक्ट्रेस के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी अनफॉलो कर दिया है. फराह और दीपिका के अनफॉलो की खबर का क्या असली कारण है, इसकी वजह तो अब तक सामने नहीं आई है, ना ही दोनों की ओर से फिलहाल कुछ कहा गया है. लेकिन खबरें हैं कि फराह ने दीपिका की आठ घंटे की शिफ्ट को लेकर ताना मारा था.
फराह खान ने मारा था ताना
दरअसल, ये अनफॉलो का मामला तब सामने आया, जब फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में कई बार दीपिका की आठ घंटे वाली शिफ्ट को लेकर तंज कसा. हाल ही में जब एक्टर रोहित सराफ वाले व्लॉग में फराहसे उनके कुक दिलीप ने पूछा था कि दीपिका उनके व्लॉग में कब आएंगी, तब डायरेक्टर ने कहा था- 'दीपिका अब आठ घंटों की शिफ्ट करती हैं, उनके पास शो पर आने का टाइम नहीं है.' वहीं, इससे पहले फराह खान एक्ट्रेस राधिका मदन से भी दीपिका को लेकर कमेंट कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो किया है. बता दें, 8 घंटे की शिफ्ट की वजह से दीपिका 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी.
ये भी पढ़ें- बचपन में सिर से उठा पिता का साया, सेल्समैन का किया काम, फिर ऐड्स में जिंगल गाकर बदली इस सिंगर की किस्मत