/newsnation/media/media_files/2025/09/30/shaan-1-2025-09-30-08-41-59.jpg)
Shaan Photograph: (Shaan Instagram)
Bollywood Famous Singer: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. किसी ने तो बचपन में ही अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है, लेकिन इसके बावजूद भी जिंदगी में सफल रहे हैं. हम एक ऐसे ही फेमस सिंगर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत की. 17 साल की उम्र में ही उन्हें उनका पहला ब्रेक मिल गया था और आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है.चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये फेमस सिंगर?
हम बात कर रहे हैं, जब से तेरे नैना, कुछ तो हुआ है, दस बहाने जैसे सुपहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर शांतनु मुखर्जी (Shantanu Mukherjee) की, जिन्हें शान के नाम से जाना जाता है. शान 30 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन (Shaan Birthday) मना रहे हैं. शान एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे जिसकी वजह से शान को भी बचपन से ही संगीत का शौक था. लेकिन 13 साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. ऐसे में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सेल्समैन का काम किया, ट्यूशन पढ़ाया, बल पॉइंट बेचे या तक की कंप्यूटर पर किताबें लिखने का काम भी किया.
जिंगल्स ने दिलाई आवाज को पहचान
शान (Shaan) ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाकर की. कई बार उनके जिंगल्स इतने लोकप्रिय हुए कि लोग उनकी आवाज को पहचानने लगे थे. इसके बाद 17 साल की उम्र में उन्हें फिल्म 'परिंदा' (1989) में गाने का मौका मिला. साल 1999 में शान के करियर में ऐसा मोड़ आया, जब उन्होंने फिल्म 'प्यार में कभी कभी' के लिए 'मुसू मुसू हासी' गाना गाया और यहां से उनकी किस्मत ही बदल गई. इसके बाद उन्होंने कई गानों को अपनी आवाज दी. शान ने न सिर्फ हिंदी में, बल्कि बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलुगु, कन्नड़ और कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं. शान को दो फिल्मफेयर और तीन अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था', धनश्री वर्मा ने बताया युजवेंद्र चहल का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर