'उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था', धनश्री वर्मा ने बताया युजवेंद्र चहल का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Dhanashree Claims Chahal Has Extra Marital Affair: हाल ही में 'राइज एंड फॉल' में शो में धनश्री ने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Dhanashree Claims Chahal Has Extra Marital Affair: हाल ही में 'राइज एंड फॉल' में शो में धनश्री ने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhanashree Verma big reveals Yuzvendra Chahal had extramarital affair said He was caught red handed

Dhanashree Claims Chahal Has Extra Marital Affair

Dhanashree Claims Chahal Has Extra Marital Affair: कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, खासकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अपने तलाक को लेकर. वहीं धनश्री इन दिनों वेब शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने अपने रिश्ते और तलाक से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. इसी बीच अब हाल ही में धनश्री ने फिर से अपने और चहल के बीच तलाक की वजह बताई है और क्रिकेटर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है.

Advertisment

राइज एंड फॉल में धनश्री ने बताई तलाक की सच्चाई

शो के एक वायरल क्लिप में धनश्री वर्मा और कुब्रा सैत डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करते हुए नजर आ रही हैं. बातचीत के दौरान कुब्रा ने धनश्री से पूछा, 'आपको अपने रिश्ते में कब एहसास हुआ कि ये अब नहीं चल सकता, ये गलती हो गई?' इस सवाल का जवाब देते हुए धनश्री ने कहा, 'पहले साल ही, दूसरे महीने में उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.' धनश्री का ये जवाब सुनकर कुब्रा सैत भी हैरान रह गईं.

60 करोड़ की एलिमनी पर भी दिया था जवाब

धनश्री ने अपने तलाक को लेकर कई बार सच्चाई सामने रखी है. इससे पहले उन्होंने 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को भी गलत बताया था. सिंगर आदित्य नारायण के साथ बातचीत में धनश्री ने कहा था कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ है और जो बातें एलिमनी को लेकर कही जा रही हैं, वो गलत हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया है कि अपनी बात सिर्फ उन्हीं लोगों के सामने सही ठहराओ जिनकी तुम्हें परवाह है. उन लोगों को समझाने में वक्त क्यों बर्बाद करें जो आपको जानते तक नहीं हैं.'

शादी के चार साल बाद हुआ तलाक

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं. मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया और अपने-अपने रास्ते चलने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: कब रिलीज होगी Animal Park? रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi dhanashree yuzvendra Dhanashree Verma Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Dhanashree Claims Chahal Has Extra Marital Affair
Advertisment