/newsnation/media/media_files/2025/09/29/ranbir-kapoor-gives-big-update-on-film-animal-park-release-know-detail-2025-09-29-17-07-46.jpg)
Ranbir Kapoor Animal Park Release Date
Animal Park Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने अपने जबरदस्त अभिनय से सभी का दिल जीता था और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की थी. वहीं इस सफलता के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. अब रणबीर ने इस बात को लेकर फैंस को खास अपडेट दिए हैं. तो चलिए फिर आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
एनिमल पार्ट 2 कब शुरू होगी?
आपको बता दें कि 28 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर रणबीर कपूर ने लाइव आकर फैंस के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ‘एनिमल पार्ट 2’ के बारे में जानकारी दी. रणबीर ने कहा, 'एनिमल पार्ट 2 की शूटिंग 2027 में शुरू होनी चाहिए. संदीप ने मुझसे फिल्म के आइडिया, कैरेक्टर और म्यूजिक को लेकर बातचीत की है, जो काफी क्रेजी है. मैं सेट पर जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
रणबीर ने पहले भी बताया था कि ‘एनिमल’ तीन पार्ट्स में बनाई जाएगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर दो किरदार निभाएंगे- एक हीरो और एक विलेन. ये उनके लिए एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट है.
ब्रह्मास्त्र 2 और लव एंड वॉर पर भी रणबीर ने दी जानकारी
रणबीर ने अपने लाइव में अपनी आने वाली फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि ‘लव एंड वॉर’ अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, और ये फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित है. रणबीर-आलिया की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं. वहीं रणबीर ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के बारे में बताया कि फिल्म का स्क्रीनप्ले अयान मुखर्जी लिख रहे हैं और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.
रामायण में रणबीर कपूर बनेंगे श्री राम
इसके अलावा रणबीर कपूर की एक और बड़ी फिल्म ‘रामायण’ भी तैयार हो रही है. ये फिल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है, जिसमें रणबीर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, सई पल्लवी मां सीता के रोल में दिखाई देंगी. ये फिल्म भी फैंस के लिए खास इंतजार की बात होगी.
ये भी पढ़ें: एक्शन, थ्रिलर, क्राइम और रोमांस से भरपूर होगा ये हफ्ता, रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज