/newsnation/media/media_files/2025/09/29/madrasi-to-monster-the-ed-gein-these-action-thriller-crime-and-romance-film-and-web-series-release-t-2025-09-29-16-22-19.jpg)
OTT Release This Week
OTT Release This Week: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन का फुल डोज लेकर आ रहा है. जी हां, क्राइम, थ्रिलर, एक्शन, फैंटेसी और रोमांस से भरपूर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने इस हफ्ते को एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कौन सी फिल्म और सीरीज कब और कहां स्ट्रीम हो रही हैं.
मद्रासी
ये एक एक्शन, थ्रिलर तमिल फिल्म है, इसमें एक एनआईए अधिकारी अंडरकवर होकर तमिलनाडु में हथियारों की अवैध तस्करी को रोकने की कोशिश करता है. साथ ही, वो अपने मानसिक संघर्षों से भी जूझ रहा होता है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं आपको बता दें कि इसे आप 1 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
प्ले डर्टी
आपको बता दें कि 'प्ले डर्टी' की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसे धोखा दिया गया है और अब वो बदला लेने पर ऐडा हुआ है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 1 अक्टूबर को देख सकते हैं.
स्टीव
टिम मिलेंट्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिलियन मर्फी ने मुश्किल में फंसे एक टीनएज स्कूल के हेड की भूमिका निभाई है, पैसों की कमी के कारण बंद होने के कगार पर पहुंचे इस इंस्टीट्यूशन के हेड को अपने मनोवैज्ञानिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है. कहानी इस बात को हाईलाइट करती है कि वो इन कठिनाइयों से कैसे निपटता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर 3 अक्टूबर को देख सकते हैं.
मॉन्स्टर: द एड गीन
1950 के दशक में एक्टिव एक कुख्यात सीरियल किलर और कब्र लुटेरे एड गीन की सच्ची कहानी पर आधारित ये सीरीज ‘Monster’ एंथोलॉजी का तीसरा भाग है. इसे आप 5 अक्टूबर को ओटीटी पलटफोर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम
13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम एक रोमांटिक ड्रामा है, इसे आप 1 अक्टूबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज में गगनदेव रियर, परेश पाहुजा, प्रदान्या मोटघरे सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: 'छपरियों को भैया क्यों कहा', Asia Cup 2025 जीतते ही रिंकू सिंह ने एल्विश को मिलाया वीडियो कॉल, भड़के यूजर्स