/newsnation/media/media_files/2025/09/29/rinku-singh-video-call-elvish-yadav-after-winning-asia-cup-2025-users-got-angry-2025-09-29-15-20-49.jpg)
Rinku Singh Elvish Yadav Video Call
Rinku Singh Elvish Yadav Video Call: रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं मैच के फाइनल मुकाबले में विनिंग शॉट लगाने वाले रिंकू सिंह अब सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा सिर्फ क्रिकेट को लेकर नहीं हो रही.
वायरल हुआ वीडियो कॉल का क्लिप
दरअसल, मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव के बीच हुई एक वीडियो कॉल का क्लिप सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें दोनों को जीत के बाद बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में अब ये वीडियो कॉल चर्चा का विषय बन गया है.
#ElvishYadav video call to his little brother #rinkusingh to congratulate team india 🇮🇳 winning 🏆💪against Pakistan,,
— Died Natassa_Stankoviccc (@Natassaa_died) September 28, 2025
After that #RinkuSingh said love u elvish bhaiya ❤❤❤🤏https://t.co/lEOpp2hoig
आपको बता दें कि वीडियो में एल्विश यादव, रिंकू सिंह को बधाई देते हुए पार्टी की बात करते हैं, जिस पर रिंकू हंसते हुए कहते हैं, 'अभी ट्रॉफी उठा लें और फोटो हो जाए, फिर करते हैं पार्टी.' इसके बाद रिंकू उन्हें प्यार से कहते हैं, 'थैंक्यू भैया, लव यू भैया.'
सोशल मीडिया पर कमैंट्स की बाढ़
ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जी हां, कई यूजर्स ने एल्विश यादव को ट्रोल करते हुए तीखे कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है ज्यादा पैसा जीत गया सट्टे में,' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'रिंकू भाई थम जा भाई.' इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने रिंकू सिंह को सलाह भी दी कि वो ऐसे इंटरनेट इन्फ्लुएंसर्स से दूरी बनाए रखें. एक यूजर ने लिखा, 'रिंकू सिंह आप क्रिकेट पर ध्यान दीजिए, ये तो छपरी है.' वहीं एक ने कहा, 'रिंकू भाई इस छपरी का साथ छोड़ दो'.
फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन
हालांकि, ट्रोलिंग के बीच कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने रिंकू सिंह और टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी और वीडियो को नजरअंदाज करते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. कुछ ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में दखल देने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर पर आया था बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri का दिल, फिर इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी