/newsnation/media/media_files/2025/09/26/when-madhuri-dixit-affair-with-indian-cricketer-ajay-jadeja-know-their-love-story-2025-09-26-17-32-08.jpg)
Madhuri Dixit Affair With Cricketer
Madhuri Dixit Affair With Cricketer: इस समय पूरे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जी हां, भारत ने पाकिस्तान को हराकर तगड़ी जीत हासिल की है, जिसके बाद दुनियाभर में इंडियन टीम की तारीफ की जा रही हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं माधुरी दीक्षित के साथ एक मशहूर क्रिकेटर के अफेयर के बारे में. जी हां, धक-धक गर्ल का शादी से पहले एक क्रिकेटर पर दिल आया था, लेकिन परिवार के राजी नहीं होने की वजह से माधुरी और क्रिकेटर की शादी नहीं हों सकी. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
कौन हैं ये क्रिकेटर
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल का दिल जिस क्रिकेटर पर आया था वो कोई और नहीं, बल्कि अजय जडेजा हैं. इनकी लव स्टोरी तब शुरू हुई थी जब माधुरी और अजय दोनों अपने करियर के पीक पर थे. माधुरी अजय की पहली मुलाकात एक शूट के दौरान हुई थी, जहां दोनों की दोस्ती हुई और इसके बाद दोस्ती वो प्यार में बदल गई. आपको बता दें, अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित दोनों ही बॉलीवुड में कदम रखने की कोशिश कर रहे थे. शायद आपको पता नहीं होगा कि माधुरी ने उस समय अजय की बॉलीवुड में एंट्री करवाने में मदद भी की थी. लेकिन बाद में अजय पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनपर क्रिकेट से 5 साल का बैन लगा दिया गया था.
क्यों नहीं हुई थी शादी?
इतना ही नहीं, माधुरी दीक्षित के प्यार में दीवाने अजय ने शादी की प्लानिंग भी कर ली थी. मगर परिवार की रजामंदी नहीं होने की वजह से माधुरी और अजय की शादी नहीं हों पाई. आपको बता दें, अजय जडेजा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, तो उस समय माधुरी दीक्षित आम घर से थीं. इसी वजह के कारण जडेजा की फैमिली को उनकी शादी मंजूर नहीं थी. वहीं अजय जडेजा के मैच फिक्सिंग मामले के बाद से माधुरी के परिवार को भी वो कुछ खास पसंद नहीं थे. मैच फिक्सिंग के विवाद के बाद अजय और माधुरी के रिश्ते में दरार आ गई. फिर बाद में माधुरी दीक्षित ने उसी साल श्रीराम नेने से शादी कर ली और वो विदेश जाकर बस गई थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us