भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? स्मृति मंधाना की 2 मैच की फीस के बराबर सालना कॉन्ट्रैक्ट

श्रीलंकन रुपये में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का सलाना कॉन्ट्रैक्ट 12 लाख से 36 लाख रुपये के बीच में है. भारत की तरह ही ग्रेड के अनुसार खिलाड़ियों को बांटा गया है.

श्रीलंकन रुपये में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का सलाना कॉन्ट्रैक्ट 12 लाख से 36 लाख रुपये के बीच में है. भारत की तरह ही ग्रेड के अनुसार खिलाड़ियों को बांटा गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Women World Cup 2025: भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क?

Women World Cup 2025: भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? Photograph: (Source - Google./Internet)

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत आज यानि 30 सितंबर को हो रही है. गुवाहटी में दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है, भारतीय समय के अनुसार इस मैच की पहली गेंद दोपहर 3 बजे फेंकी जाएगी.दोनों टीमों के खेल में बड़ा अंतर नजर आता है, टीम इंडिया में जहां सुपरस्टार खिलाड़ियों की भरमार है तो श्रीलंकाई टीम अपनी जमीन तलाशती हुई नजर आती है. इसी बीच सवाल ये भी खड़ा होता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की सैलरी में कितना फर्क है. 

Advertisment

श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर का सालाना कॉन्ट्रैक्ट 

श्रीलंकन रुपये में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का सलाना कॉन्ट्रैक्ट 12 लाख से 36 लाख रुपये के बीच में है. भारत की तरह ही ग्रेड के अनुसार खिलाड़ियों को बांटा गया है. अब अगर भारतीय करन्सी में देखा जाए तो इसकी वैल्यू 3.50 लाख से लेकर 10.50 लाख रुपये के बीच आती है. इससे ज्यादा तो भारतीय महिला ओपनर स्मृति मंधाना की 2 दिन की मैच फीस है. बीसीसीआई के द्वारा महिला क्रिकेटरों को 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख के ग्रेड में रखा गया है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा टॉप ग्रेड में है. 

कितनी मिलती है एक दिन की मैच फीस 

श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को 1 वनडे या टी20 मैच खेलने के 2.27 लाख रुपये मिलते हैं. मैच जीतने के बाद इसमें बोनस भी जोड़ा जाता है, जिसको मिलाकर 2.87 लाख श्रीलंकाई रुपये हो जाता है. अगर इसको भारतीय करन्सी में देखा जाए तो बिना बोनस 66,657 रुपये बनते हैं तो बोनस के साथ 84,300 रुपये हो जाते हैं. 

स्मृति मंधाना की मैच फीस 

जहां श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर को 1 मैच के अधिकतम 84,300 रुपये मिल सकते हैं. वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को 1 वनडे मैच खेलने के 6 लाख रुपये मिलते हैं. यानि दोनों टीमों के खिलाड़ियों की 1 वनडे मैच की फीस में लगभग 5,16,000 रुपये का फर्क है. 

यह भी पढ़ें - Women ODI World Cup 2025: अब वुमन ब्रिगेड की बारी, एक क्लिक में जानिए शेड्यूल, प्राइज मनी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

यह भी पढ़ें - अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन'

यह भी पढ़ें - हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज

Smriti Mandhana
Advertisment