अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन'

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने पोस्ट मैच शो के दौरान अपनी टीम को हराने वाले नेपाल के कैप्टन रोहित पौडेल से हाथ मिलाया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने पोस्ट मैच शो के दौरान अपनी टीम को हराने वाले नेपाल के कैप्टन रोहित पौडेल से हाथ मिलाया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Former legend Ian Bishop shook hands with nepal captain Rohit Paudel in post match show

अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन' Photograph: (X)

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत बीते 29 सितंबर को दूसरा मुकाबला खेला गया. शारजाह में हुए इस मैच को नेपाल ने जीत लिया. रोहित पौडेल की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दूसरी बार उलटफेर करते हुए विंडीज टीम को 90 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया. पोस्ट मैच शो में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisment

नेपाल ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी

दूसरे टी20 मैच में नेपाल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए आसिफ शेख ने 47 गेंदों का सामना करके 68 रन जड़े. उनके अलावा मध्यक्रम में संदीप जोरा ने भी 39 बॉल पर ताबड़तोड़ 63 रन बना डाले.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो स्पिनर अकील होसैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. महज 38 रनों पर 4 विकटे गंवाने के बाद उनकी पूरी टीम 17.1 ओवर में ही केवल 83 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नेपाल के लिए मोहम्मद आदिल आलम ने 4 व कुशल भुर्तेल ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज

इयान बिशप ने पोस्ट मैच शो में चौंकाया

दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को पटकने के बाद नेपाल ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. शानदार बल्लेबाजी करने वाले आसिफ शेख प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. पोस्ट मैच शो में रोहित पौडेल ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की.

वहीं उनका इंटरव्यू ले रहे वेस्टइंडीज के ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशॉप ने उनसे हाथ मिलाया. अमूमन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब अवॉर्ड सेरेमनी में इंटरव्यू लेने वाला किसी प्लेयर से हैंडशेक करता हो. रोहित से हाथ मिलाने के बाद बिशप ने उनकी सराहना करते हुए कहा, 

"मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता. लेकिन मुझे पता है कि देश को इसकी जरूरत है. टीम को इसकी जरूरत है. रोहित, वेल डन. एक युवा होने के नाते, आप एक बहुत ही अच्छे लीडर हैं."

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: VIDEO: तिलक के लिए उमड़ी भीड़, सूर्या की उतारी गई आरती, एशिया कप जीतकर आए खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

rohit paudel Ian Bishop Nepal beat West Indies Nepal vs West Indies NEP vs WI 2nd T20 NEP vs WI
Advertisment