/newsnation/media/media_files/2025/09/30/hardik-pandya-ind-vs-aus-2025-09-30-09-31-58.jpg)
हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर Photograph: (Source - Google/Internet)
Hardik Pandya Injury Updates: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल में भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या नहीं खेले थे, वहीं अब उनसे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. एशिया कप 2025 के समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दो मैचों की इस शृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. विंडीज से घर पर खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. जिसमें हार्दिक पंड्या के सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को क्वाड्रीसेप्स इंजरी है ऐसे में वनडे सीरीज में उनका खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हार्दिक को पूर्ण रूप से ठीक होने में 4 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में बीसीसीआई उस समय चोट की समीक्षा कर फैसला लेगा कि उन्हें चुनना है या नहीं.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जहां पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अक्टूबर के अंत में ऑल राउंडर की चोट को 4 सप्ताह हो जाएंगे. बात का निचोड़ ये है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हार्दिक नजर नहीं आने वाले हैं.
श्रीलंका के खिलाफ हुए चोटिल
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. उन्होंने 1 ओवर डाला उसमें विकेट भी ली और फिर मैदान से बाहर चले गए. मैच के बाद भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी बताया था कि ऑलराउंडर को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिर भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले के टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने उनके चोटिल होने की पुष्टि की.
कौन ले सकता है हार्दिक की जगह ?
हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है. उनके होने से प्लेइंग एलेवन में संतुलन मिलता है, गेंद और बल्ले से योगदान देकर वह 2 खिलाड़ियों का काम कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह भरने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला BCCI नहीं तो किसका था? कप्तान सूर्या ने बता दिया पूरा सच
यह भी पढ़ें - VIDEO: तिलक के लिए उमड़ी भीड़, सूर्या की उतारी गई आरती, एशिया कप जीतकर आए खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें - NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 18वीं रैंक की टीम ने मात देकर जीती सीरीज