हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज

विंडीज से घर पर खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

विंडीज से घर पर खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर

हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर Photograph: (Source - Google/Internet)

Hardik Pandya Injury Updates: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल में भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या नहीं खेले थे, वहीं अब उनसे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. एशिया कप 2025 के समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दो मैचों की इस शृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. विंडीज से घर पर खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. जिसमें हार्दिक पंड्या के सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. 

Advertisment

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं बाहर 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को क्वाड्रीसेप्स इंजरी है ऐसे में वनडे सीरीज में उनका खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हार्दिक को पूर्ण रूप से ठीक होने में 4 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में बीसीसीआई उस समय चोट की समीक्षा कर फैसला लेगा कि उन्हें चुनना है या नहीं.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जहां पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अक्टूबर के अंत में ऑल राउंडर की चोट को 4 सप्ताह हो जाएंगे. बात का निचोड़ ये है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हार्दिक नजर नहीं आने वाले हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ हुए चोटिल 

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. उन्होंने 1 ओवर डाला उसमें विकेट भी ली और फिर मैदान से बाहर चले गए. मैच के बाद भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी बताया था कि ऑलराउंडर को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिर भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले के टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने उनके चोटिल होने की पुष्टि की. 

कौन ले सकता है हार्दिक की जगह ?

हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है. उनके होने से प्लेइंग एलेवन में संतुलन मिलता है, गेंद और बल्ले से योगदान देकर वह 2 खिलाड़ियों का काम कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह भरने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला BCCI नहीं तो किसका था? कप्तान सूर्या ने बता दिया पूरा सच

यह भी पढ़ें - VIDEO: तिलक के लिए उमड़ी भीड़, सूर्या की उतारी गई आरती, एशिया कप जीतकर आए खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें - NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 18वीं रैंक की टीम ने मात देकर जीती सीरीज

Cricket News Hindi Sports News Hindi ind-vs-aus IND vs PAK Hardik Pandya Injury Hardik Pandya Injury updates hardik pandya
Advertisment