VIDEO: तिलक के लिए उमड़ी भीड़, सूर्या की उतारी गई आरती, एशिया कप जीतकर आए खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को लेकर पूरे भारत में खुशियों की लहर है. ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार स्वागत किया गया.

पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को लेकर पूरे भारत में खुशियों की लहर है. ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार स्वागत किया गया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
एशिया कप 2025 जीतकर आए खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

एशिया कप 2025 जीतकर आए खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत Photograph: (Source - Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार चैंपियन खिताब हासिल किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को लेकर पूरे भारत में खुशियों की लहर है. ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका धमाकेदार स्वागत किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

तिलक वर्मा के लिए उमड़ी भीड़ 

फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 69 रन की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) देश के हीरो बन चुके हैं. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में अकेले रहकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. इसी के चलते जब तिलक वर्मा हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे को उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई. फैंस का प्यार देखकर तिलक ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपनी कार की सनरुफ से बाहर निकलकर अभिवादन स्वीकार किया. 

यहां देखें वीडियो - 

सूर्यकुमार यादव की उतरी गई आरती 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई एयरपोर्ट पर आए. ब्राउन शर्ट और चश्मे में सूर्या बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे थे. उनके हाथ में सिर्फ एशिया कप ट्रॉफी की कमी थी. अगर मोहसिन नकवी बचकाना हरकत नहीं करते तो फैंस की ये तमन्ना भी पूरी हो जाती. हालांकि फैंस ने कप्तान के स्वागत में कोई कमी नहीं की गई. फूलों से सजी थाली से उनकी आरती की गई फिर शॉल और माला भी पहनाई गई. 

यहां देखें वीडियो -

हार्दिक पंड्या का स्टाइलिश अंदाज 

भारत के सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी मुंबई में अपने घर पहुंचे. काली जैकेट और चश्मे में हार्दिक अपने स्वैग के साथ के एयरपोर्ट के बाहर निकले, उनको देखते ही भीड़ बेकाबू होकर शोर मचाने लगी. ऑलराउंडर ने अपने चाहने वालों की ओर देखकर हाथ हिलाया और फिर पुलिस के घेरे के बीच अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए.   

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें - India Next Match: टीम इंडिया अब किसके खिलाफ खेलेगी अगला सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला BCCI नहीं तो किसका था? कप्तान सूर्या ने बता दिया पूरा सच

hardik pandya Cricket News Hindi SURYAKUMAR YADAV Sports News Hindi Tilak Varma Asia Cup 2025 IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment