India Next Match: टीम इंडिया अब किसके खिलाफ खेलेगी अगला सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

India Next Match: टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम अब अपना अगला मैच कब खेलेगी.

India Next Match: टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम अब अपना अगला मैच कब खेलेगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs WI Test Series

IND vs WI Test Series Photograph: (Social Media)

India Next Match: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. अब टीम इंडिया बस कुछ ही दिन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज का भारतीय दौरा 2 अक्टूबर से शुरू होगा. हालांकि इस सीरीज में एशिया कप खेलने वाले सभी खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन कई खिलाड़ी कुछ ही दिन के बाद मैदान पर उतरेंगे. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उपकप्तान बनाया गया है, क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल हैं. जसप्रीत बुमराह भी सीरीज खेलते नजर आएंगे. पहले ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है, लेकिन बुमराह को स्क्वाड में जगह मिली है. वहीं स्क्वाड में तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है. नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर भी भूमिका में नजर आ सकते हैं.

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज का स्क्वाड:

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज का अपडेटेड स्क्वाड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स.

यह भी पढ़ें:  मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला BCCI नहीं तो किसका था? कप्तान सूर्या ने बता दिया पूरा सच

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 जीतने के बाद PM Modi के पोस्ट पर सूर्या ने दिया रिएक्शन, कही दिल जीतने वाली बात

यह भी पढ़ें:  FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम

India vs West Indies Indian Cricket team Team India Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment