Asia Cup 2025 जीतने के बाद PM Modi के पोस्ट पर सूर्या ने दिया रिएक्शन, कही दिल जीतने वाली बात

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने PM Modi को लेकर भी बयान दिया.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने PM Modi को लेकर भी बयान दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav on PM Modi

Suryakumar Yadav on PM Modi Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब को अपने नाम किया. इस बार पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़त हुई और तीनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई. अब ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात की है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर भी रिएक्शन दिया.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने PCB चीफ से ट्रॉफी लेने से किया मना

भारतीय टीम ने फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ और ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया है, जिसके बाद मोहसिन नकवी इंतजार करने के बाद ट्रॉफी लेकर ही चले गए. टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही खूब जश्न मनाया. इतना ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया. 

पीएम मोदी के ट्वीट पर सूर्या ने दिया रिएक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया. इस पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सूर्या ने कहा कि जब देश का नेता फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है, तो काफी अच्छा लगता है. ऐसा लगा कि जैसे पीएम ने स्ट्राइक ली और हमने रन बनाए. यह देखना शानदार था और जब सर सामने खड़े हों तो निश्चित रूप से प्लेयर्स खुलकर खेलेंगे. भारत के जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  संजू सैमसन को ट्रोल क्यों कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी? पाकिस्तानी स्पिनर के एक्शन पर अर्शदीप सिंह ने बना दिए Meme

यह भी पढ़ें:  FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम

SURYAKUMAR YADAV PM modi IND vs PAK Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment