/newsnation/media/media_files/2025/09/29/sanju-samson-2025-09-29-17-40-12.jpg)
Sanju Samson Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया. हालांकि फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा है. मैच के बाद भी खूब ड्रॉमा देखने को मिला. टीम इंडिया ने PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद PCB चीफ ट्रॉफी लेकर ही चले गए. वहीं अर्शदीप सिंह ने संजू सैमसन को लेकर एक फनी मीम बनाया. चलिए जानते हैं इसका मतलब क्या है.
तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में एक वक्त जब टीम इंडिया के लिए मैच फंसा हुआ था, तब तिलक वर्मा (Tilak Verma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला, लेकिन फिर पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने संजू सैमसन को आउट किया. संजू संजू 21 गेंद पर 24 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए. संजू को आउट करने के बाद अबरार अहमद उन्हें इशारों में उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहते हैं.
अर्शदीप सिंह ने शेयर किए मजेदार वीडियो
वहीं मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब मीम्स बनाए. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सभी खिलाड़ियों के साथ कई मजेदार वीडियो शेयर किए. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है और फैंस मजे ले रहे हैं.
दरअसल वीडियो में देखा जा रहा है कि अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और हर्षित राणा एक साथ खड़े होकर इशारों में किसी को जाने के लिए कहते हैं, फिर कैमरा कैमरा जब दूसरी ओर जाता है, तो वहां संजू सैमसन खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. दरअसल भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद का मजाक उड़ा रहे थे. टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में तीनों मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से ना हाथ मिलाया और ना ही फोटोशूट कराया.
Wait for it 👍🏻 pic.twitter.com/b2VfPSxEjo
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 28, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्या ने Memes वाले अंदाज में दिया पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब, देखें मजेदार वीडियो
यह भी पढ़ें: 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच