IND vs PAK: सूर्या ने Memes वाले अंदाज में दिया पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब, देखें मजेदार वीडियो

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉनफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक पाकिस्तान के पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल किया, तो सूर्या ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉनफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक पाकिस्तान के पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल किया, तो सूर्या ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम किए. वहीं मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा प्रेस कॉनफ्रेंस में आए. इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्या से सवाल किया, जिसपर सूर्या ने मीम्स वाले अंदाज में करारा जवाब दिया.

Advertisment

सूर्या ने सलमान आगा से नहीं मिलाया किसी भी मैच में हाथ

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए. इन तीनों मैचों में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से भी हाथ नहीं मिलाया. यहां तक की खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ और ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. सूर्या स्टेज पर ट्रॉफी लेने नहीं गए. 

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा, "इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के खिलाफ जो आपका व्यवहार रहा, आपने हैंडशेक नहीं किया, ट्रॉफी के लिए आपने फोटोशूट नहीं किया, फिर आपने एक राजनीति प्रेस कॉन्फ्रेंस की, क्या समझते हैं कि आप पहले ऐसे कप्तान हैं जो क्रिकेट के अंदर सियासत लेकर आए."

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जवाब

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे पहले तो कहा, "बोलना है या नहीं बोलना है?" फिर सूर्या ने मुस्कुराते हुए एक मीम्स के अंदाज में कहा, "गुस्सा हो रहे हो आप? सवाल पता ही नहीं चला, आपने 4 सवाल पूछ लिए." दरसअल सोशल मीडिया पर एक मीम काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स बोलता है कि गुस्सा हो रहे हो आप. सूर्या के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:  अभिषेक शर्मा की फाइनल में हुई चांदी, प्राइजमनी के साथ मिली दमदार SUV, जानिए कितनी है कीमत

यह भी पढ़ें:  असली ट्रॉफी तो सूर्यकुमार यादव के पास पहले से ही है, खुद कप्तान ने कर दिया खुलासा

SURYAKUMAR YADAV IND vs PAK Final IND vs PAK Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment