/newsnation/media/media_files/2025/09/29/chris-woakes-retired-from-international-cricket-2025-09-29-17-26-39.jpg)
CHRIS WOAKES RETIRED FROM INTERNATIONAL CRICKET Photograph: (social media)
Chris Woakes Retirement: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 वर्षीय वोक्स, जिन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में खेला था, जब वह टूटे हाथ के साथ मैदान पर उतरे थे. इंजरी के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया और अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया है.
क्रिस वोक्स ने लिया संन्यास
Pleasure has been all mine. No regrets 🏴 pic.twitter.com/kzUKsnNehy
— Chris Woakes (@chriswoakes) September 29, 2025
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इसी के साथ उनके 15 साल लंबे क्रिकेट करियर का अंत हुआ. वोक्स ने इंंग्लैंड को 2 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी अहम योगदान दिया.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनका केंद्रीय अनुबंध भी नवीनीकृत नहीं किया था. इन सब कारणों से उन्होंने 2026 में वापसी की कोशिश करने के बजाय घरेलू क्रिकेट में अपना करियर जारी रखने का विकल्प चुना है.
भारत के खिलाफ टूटा था कंधा
भारत के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में क्रिस वोक्स के कंधे में गंभीर चोट लगी थी. यह चोट उनके लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई. इस चोट के कारण वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए. हालांकि, याद हो, तो अपने टूटे हुए कंधे के साथ वोक्स मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. भले ही इंग्लैंड उस मैच को हार गया हो, लेकिन उनके जज्बे की हर तरफ तारीफ हुई थी. अब ओवल टेस्ट ही क्रिस वोक्स का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन गया.
क्रिस वोक्स के आंकड़े
क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैछ खेले, जिसमें उन्होंने 29.61 के औसत से 192 विकेट लिए. वहीं, 25.11 के औसत से 2034 रन बनाए. वहीं, 122 वनडे मैचों में 173 विकेट और 1524 रन बनाए. वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 33 टी-20 आई मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 147 रन बनाए और 31 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की फाइनल में हुई चांदी, प्राइजमनी के साथ मिली दमदार SUV, जानिए कितनी है कीमत
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को मैच फीस में कितने रुपये मिले, जिसे उन्होंने कर दिया डोनेट, अच्छी-खासी है रकम