सूर्यकुमार यादव को मैच फीस में कितने रुपये मिले, जिसे उन्होंने कर दिया डोनेट, अच्छी-खासी है रकम

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पूरी मैच फीस डोनेट करने का फैसला किया. आइए जानते हैं उनकी कुल मैच फीस कितनी होगी?

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पूरी मैच फीस डोनेट करने का फैसला किया. आइए जानते हैं उनकी कुल मैच फीस कितनी होगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
how much Suryakumar Yadavs match fee for the 2025 Asia Cup which he donated to indian army

how much Suryakumar Yadavs match fee for the 2025 Asia Cup which he donated to indian army Photograph: (social media)

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की और 9वीं बार टूर्नामेंट में चैंपियन बनी. पहले तो सूर्यकुमार एंड कंपनी ने टूर्नामेंट जीता और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा अपना मैच फीस डोनेट करने के ऐलान ने सभी का दिल एक बार फिर जीत लिया. मगर, क्या आपको मालूम है कि जिस मैच फीस को सूर्या डोनेट कर रहे हैं, वो कितनी है?

Advertisment

सूर्या ने जीतते ही कर दिया था ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली खिताबी जीत के बाद ऐलान किया कि वह टूर्नामेंट की अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों को डोनेट किया. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.

सूर्या ने ट्विटर पर लिखा- 'मैने इस टूर्नामेंट (एशिया कप 2025) की अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए दान करने का निर्णय लिया है. आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे. जय हिंद.'

कितनी है सूर्यकुमार यादव की मैच फीस?

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की मैच फीस की बात करें, तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए 21 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिले होंगे. असल में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सैलरी के अलावा मैच फीस भी देती है. ये रकम फॉर्मेट के अनुसार अलग-अलग होती है.

बोर्ड की ओर से एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस देता है. ऐसे में क्योंकि सूर्या ने टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले. इस हिसाब से उनकी मैच फीस 21 लाख रुपये होती है, जिसे उन्होंने डोनेट करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: असली ट्रॉफी तो सूर्यकुमार यादव के पास पहले से ही है, खुद कप्तान ने कर दिया खुलासा

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की फाइनल में हुई चांदी, प्राइजमनी के साथ मिली दमदार SUV, जानिए कितनी है कीमत

SURYAKUMAR YADAV एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment