/newsnation/media/media_files/2025/09/29/suryakumar-yadav-reveal-gautam-gambhir-was-sure-about-shivam-dube-take-responsibility-in-place-of-hardik-pandya-2025-09-29-17-53-43.jpg)
suryakumar yadav reveal gautam gambhir was sure about shivam dube take responsibility in place of Hardik Pandya Photograph: (social media)
IND vs PAK FINAL: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम के सामने पहला ओवर शिवम दुबे लेकर आए. दुबे को देखकर हर कोई हैरान था, क्योंकि उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह पहला ओवर फेंकने आएंगे. मगर, ये फैसला भारत के पक्ष में रहा और पहले ओवर में दुबे ने किफायती गेंदबाजी की. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि इतना बड़ा फैसला लेने में उनकी मदद किसने की.
सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर का लिया नाम
टीम इंडिया को फाइनल मैच शुरू होने से ठीक पहले झटका लगा, जब हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी कारणों से प्लेइंग-11 से बाहर हो गए. हार्दिक की जगह अंतिम ग्यारह में रिंकू सिंह को शामिल किया गया. ऐसे में सवाल था कि पहला ओवर कौन फेंकने आएगा? उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहला ओवर शिवम दुबे लेकर आए.
Suryakumar Yadav said "Gauti Bhai told me that he is 100% sure that Shivam Dube will take the responsibility in place of Hardik Pandya - That's what dube did". [Boria Majumdar from RevSportz] pic.twitter.com/Z2GG3gnL9c
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2025
इस फैसले से हर कोई हैरान था. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि गौतम गंभीर को दुबे पर 100% यकीन था कि वह हार्दिक की जगह जिम्मेदारी संभाल लेंगे. सूर्यकुमार यादव ने दुबे को पहले ओवर में गेंदबाजी देने के फैसले को लेकर कहा, 'गौती भाई ने मुझसे कहा था कि उन्हें 100% यकीन है कि शिवम दुबे हार्दिक पांड्या की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे और दुबे ने भी यही किया.'
शिवम दुबे ने की कमाल की गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे पहला ओवर लेकर आए और उन्होंने एक किफायती ओवर फेंककर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खामोश रखा और सिर्फ 4 रन खर्च किए. इस तरह उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें भले ही वह विकेट न निकाल पाए हो, लेकिन उन्होंने सिर्फ 23 रन ही खर्च किए.
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की फाइनल में हुई चांदी, प्राइजमनी के साथ मिली दमदार SUV, जानिए कितनी है कीमत
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को मैच फीस में कितने रुपये मिले, जिसे उन्होंने कर दिया डोनेट, अच्छी-खासी है रकम