/newsnation/media/media_files/2025/09/29/suryakumar-yadav-2025-09-29-20-21-40.jpg)
Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)
IND vs PAK Final: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और ACC प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया है, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए. वहीं भारतीय कप्तान सूर्या ने बताया कि PCB चीफ के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला कब लिया गया था.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सूर्या ने कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक पत्रकार ने सूर्या से PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने पर सवाल किया. जिसपर सूर्या ने बताया कि ये फैसले किसने और कब लिया.
PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने पर क्या बोले सूर्या?
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से एक पत्रकार ने सवाल पूछा, आज जो हुआ BCCI ने ACC को मेल किया है कि हम मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेनी है. ये अधिकारिक है या आपका निजी फैसला है? इस सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया, 'मुझे पता नहीं आप किस Email की बात कर रहे हैं, लेकिन ये फैसला हमने ग्राउंड पर लिया. हम इंतजार कर रहे थे. आप जब जीतते हो और इतना अच्छा खेलते हो तो ट्रॉफी डिजर्व करते हो या नही?" इसपर पत्रकार ने हां कहा, तो सूर्या ने कहा कि इसका जवाब आपने ही दे दिया.
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के तीनों मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया.
🚨Suryakumar Yadav's dissapointment on not receiving the trophy.
— Rajiv (@Rajiv1841) September 28, 2025
"We took call on ground to not collect the trophy from Mohsin Naqvi but we waited on the ground for trophy, we won the trophy so we deserved to receive the same for playing so well".
- Mohsin Naqvi ran away from… pic.twitter.com/4cCpMzBGv6
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 जीतने के बाद PM Modi के पोस्ट पर सूर्या ने दिया रिएक्शन, कही दिल जीतने वाली बात
यह भी पढ़ें: FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम