NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 18वीं रैंक की टीम ने मात देकर जीती सीरीज

29 सितंबर की रात को नेपाल क्रिकेट टीम के इतिहास का अबतक का सबसे सुनहरा पन्ना लिखा जा चुका है. रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 90 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है.

29 सितंबर की रात को नेपाल क्रिकेट टीम के इतिहास का अबतक का सबसे सुनहरा पन्ना लिखा जा चुका है. रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 90 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर

NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर Photograph: (Source - Social Media)

NEP vs WI: बीते सोमवार यानि 29 सितंबर की रात को नेपाल क्रिकेट टीम के इतिहास का अबतक का सबसे सुनहरा पन्ना लिखा जा चुका है. रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 90 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है. शारजाह में खेले गए इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विंडीज टीम सिर्फ 83 के संयुक्त स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. यह टेस्ट प्लेइंग देश के खिलाफ नेपाल की पहली सीरीज जीत है. 

Advertisment

आसिफ और संदीप की जबरदस्त बल्लेबाजी 

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. 27 सितंबर को हुए पहले मैच में भी नेपाल ने जीत दर्ज की थी, तब लग रहा था कि यह एक तुक्का है लेकिन दूसरी जीत ने साबित कर दिखाया कि रोहित पौडेल की टीम में वाकई दम है. शारजाह क्रिकेट ग्राउन्ड में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर टॉप ऑर्डर संभाले रखा तो निचले क्रम में संदीप जोर ने 39 गेंदों में 63 रन बना डाले. इन दोनों के बूते नेपाल ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. 

मोहम्मद आदिल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर 

174 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही 38 के संयुक्त स्कोर पर उनके 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे.ज्वेल एंड्रू (2), काइल मायर्स (6, केसी कार्टी (1) और अकील अगस्टे (17) सस्ते में आउट हुए. इनमें से 3 विकेट मोहम्मद आदिल आलम ने ली. उन्होंने वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया. अपने कोटे के 4 ओवर के में उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनका साथ देते हुए कुशल भुर्तेल ने भी 2.1 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 

83 पर ऑल-आउट हुई वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज के अंतिम 5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम 83 रन पर सिमट कर रह गई और नेपाल ने 90 रन के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की. इस  जीत के साथ ही उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले मुकाबले में नेपाल की 19 रन से जीत हुई थी. अब आज यानि 30 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें - IND vs WI: टेस्ट सीरीज शुरू होने पहले टीम को लगा बड़ा झटका, खतरनाक तेंज गेंदबाज हुआ बाहर

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा पर लग सकता है बैन, इस शर्मनाक हरकत पर एक्शन ले सकती है ICC

यह भी पढ़ें - FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम

Sports News Hindi Cricket News Hindi west indies Nepal vs West Indies Nepal cricket
Advertisment