/newsnation/media/media_files/2025/09/29/alzarri-joseph-2025-09-29-21-22-55.jpg)
Alzarri Joseph Photograph: (Social Media)
IND vs WI: एशिया कप 2025 की यादगार जीत के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं.
अल्जारी जोसेफ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने कुछ समय पहले कमर में दर्द की शिकायत की थी. अब वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बताया है कि जोसेफ की जांच की रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी पहले से ठीक हो चुकी चोट दोबारा परेशानी देने लगी है, जिसकी वजह से वो सीरीज से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी ही है.
जेडियाह ब्लेड्स को मिला अल्जारी जोसेफ की जगह मौका
अल्जारी जोसेफ की जगह अब वेस्टइंडीज ने 23 साल के जेडियाह ब्लेड्स को स्क्वाड में शामिल किया है. जेडियाह का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. उन्हें अब तक 7 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. जेडियाह ब्लेड्स इस वक्त नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं, जो 30 सितंबर को खत्म होगी. इसके बाद जेडियाह वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड से जुड़ जाएंगे.
जेसन होल्डर ने कर दिया मना
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी बताया कि अल्जारी जोसेफ की जगह लेने के लिए पहले जेसन होल्डर से संपर्क किया गया था, लेकिन जल्दीबाजी में होने वाली मेडिकल जांच की वजह से उन्होंने मना कर दिया.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज का स्क्वाड:
भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज का अपडेटेड स्क्वाड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स.
यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला BCCI नहीं तो किसका था? कप्तान सूर्या ने बता दिया पूरा सच
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा पर लग सकता है बैन, इस शर्मनाक हरकत पर एक्शन ले सकती है ICC