/newsnation/media/media_files/2025/09/29/salman-ali-agha-can-face-ban-2025-09-29-19-05-16.jpg)
salman ali agha can face ban Photograph: (social media)
Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद झल्लाए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच में कुछ ऐसा किया, जिसपर आईसीसी एक्शन ले सकती है और इस क्रिकेटर को बैन भी झेलना पड़ सकता है. आइए आपको इस मामले के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान पर बैन लग सकता है.
पाकिस्तानी कप्तान की गलत हरकत
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रैंड फिनाले तो रोमांचक रहा ही, लेकिन उसके बाद भी रोमांच खत्म नहीं हुआ. मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक नहीं किया. इतना ही नहीं, सूर्या ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान भारत के हाथों मिली हार को पचा नहीं पाए और ओछी हरकत कर दी.
दरअसल, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब सलमान को रनरअप वाला चैक दिया गया, तो उन्होंने 75 हजार USD रुपये का वो चैक पहले तो ले लिया, लेकिन फिर पीछे जाकर उसे सबके सामने ही फेंक दिया और फिर वह आगे निकल आए. वहां, खड़ा हर कोई उनकी इस हरकत से हैरान हो गया.
no way this dude is sober😭🙏🏻 pic.twitter.com/dFyLE0zap2
— Abdullah (@ab4dullahx) September 28, 2025
आचार संहिता का किया है सलमान ने उल्लंघन
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने जिस तरह से चैक को फेंका, वो सिर्फ असम्मानजनक नहीं बल्कि यह सीधे तौर पर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट खिलाड़ियों से अपेक्षा करता है कि वे हार या जीत की स्थिति में खेल की भावना और शिष्टाचार का पालन करें. इस तरह की हरकत लेवल 1 या लेवल 2 अपराध की श्रेणी में आ सकती है.
पाकिस्तानी कप्तान पर हो सकता है एक्शन
ICC अपने नियमों को लेकर हमेशा से ही सख्त रवैया अपनाती है और उसने अतीत में नियम तोड़ने वाले खिलाड़ियों को सजा भी सुनाई है. ऐसे में अब चैक फेंकने वाले कप्तान सलमान अली आगा पर भी कार्रवाई हो सकती है.
दरअसल, सबसे पहले मैच रेफरी उस घटना की रिपोर्ट तैयार करेंगे और ICC अनुशासनात्मक समिति को भेजेंगे. इसके बाद खिलाड़ी को चेतावनी, जुर्माना या फिर एक से दो मैच का बैन झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को मैच फीस में कितने रुपये मिले, जिसे उन्होंने कर दिया डोनेट, अच्छी-खासी है रकम