/newsnation/media/media_files/2025/09/15/bigg-boss-19-update-abhishek-bajaj-shehbaaz-badesha-nominate-of-this-season-2025-09-15-14-01-46.jpg)
Bigg Boss 19 Update
Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बी बी 19 में शुरुआत से ही बड़े-बड़े झगड़े देखने को मिल रह हैं. इसी बीच अब शो में शहबाज़ बादेशा, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के बीच जमकर बहस देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं ये बेशास बात-बात में इतना बढ़ जाएगी कि जो हाथपाई तक पहुंच जाएगी. जिसके बाद बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को कड़ी सजा सुनाई जा सकती है. तो क्या है पूरा मामला आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं.
अभिषेक-शहबाज हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 19 से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, जहां शो में हर वक्त रिश्तें बदलते नजर आ रहे हैं, तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे सीजन के लिए शहबाज़ बादेशा और अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया जाएगा. आने वाले एपिसोड में अभिषेक और शहबाज के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा, जहां लड़ाई फिजिकल फाइट में बदलती नजर आएगी. अब ये बात तो सभी जानते हैं कि फिजिकल होना बी बी के घर के नियमों के खिलाफ है, जिसे लेकर बिग बॉस दोनों को पूरे सीजन के लिए घर से बेघर करने का फैसला ले सकते हैं.
🚨 BREAKING! Bigg Boss nominated Abhishek & Shehbaz for the entire season as a punishment, not for only 1 week. #BiggBoss19https://t.co/81mnIbYxuX
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 14, 2025
घरवालों की लगाई क्लास
आपको बता दें कि, इस बार वीकेंड का वार पर घरवालों की क्लास सलमान खान नहीं फराह खान के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी लगाते नजर आएंगे. जी हां, अक्षय और अरशद घरवालों की क्लास हंसी-मजाक कर अलग आंदाज में तंज कसते नजर आएंगे. तो वहीं फराह खान ने भी शहबाज़ बादेशा ,अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक को उनके बिहेवियर को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई देंगी. खेर जो भी हो, बिग बॉस के आने वाले वीकेंड का वार पर फैंस को खूब मजा आने वाला है.
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, यहां जानें क्या है ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा पूरा मामला?