नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, बी बी के आने वाले एपिसोड में अभिषेक और शहबाज के बीच जमकर बहस-बाजी देखने को मिलने वाली है.

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, बी बी के आने वाले एपिसोड में अभिषेक और शहबाज के बीच जमकर बहस-बाजी देखने को मिलने वाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 update abhishek bajaj shehbaaz badesha nominate of this season

Bigg Boss 19 Update

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बी बी 19 में शुरुआत से ही बड़े-बड़े झगड़े देखने को मिल रह हैं. इसी बीच अब शो में शहबाज़ बादेशा, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के बीच जमकर बहस देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं ये बेशास बात-बात में इतना बढ़ जाएगी कि जो हाथपाई तक पहुंच जाएगी. जिसके बाद बिग बॉस की तरफ से कंटेस्टेंट्स को कड़ी सजा सुनाई जा सकती है. तो क्या है पूरा मामला आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं.

अभिषेक-शहबाज हुए नॉमिनेट

Advertisment

बिग बॉस 19 से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, जहां शो में हर वक्त रिश्तें बदलते नजर आ रहे हैं, तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे सीजन के लिए शहबाज़ बादेशा और अभिषेक बजाज को नॉमिनेट किया जाएगा. आने वाले एपिसोड में अभिषेक और शहबाज के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा, जहां लड़ाई फिजिकल फाइट में बदलती नजर आएगी. अब ये बात तो सभी जानते हैं कि फिजिकल होना बी बी के घर के नियमों के खिलाफ है, जिसे लेकर बिग बॉस दोनों को पूरे सीजन के लिए घर से बेघर करने का फैसला ले सकते हैं.

घरवालों की लगाई क्लास 

आपको बता दें कि, इस बार वीकेंड का वार पर घरवालों की क्लास सलमान खान नहीं फराह खान के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी लगाते नजर आएंगे. जी हां, अक्षय और अरशद घरवालों की क्लास हंसी-मजाक कर अलग आंदाज में तंज कसते नजर आएंगे. तो वहीं फराह खान ने भी शहबाज़ बादेशा ,अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक को उनके बिहेवियर को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई देंगी. खेर जो भी हो, बिग बॉस के आने वाले वीकेंड का वार पर फैंस को खूब मजा आने वाला है. 

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, यहां जानें क्या है ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा पूरा मामला?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19 Contestants bigg boss 19 news Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment