Magh Mela 2026: शांति की तलाश में इटली से प्रयागराज पहुंची 22 वर्षीय लुक्रेशिया, महाकुंभ के बाद माघ मेले का बनीं हिस्सा

Magh Mela 2026: इटली से 22 साल की भक्त लुक्रेशिया शांति की तलाश करते हुए माघ मेले में पहुंची हैं. उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि वे 2025 में महाकुंभ का भी हिस्सा बनी थी.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

Magh Mela 2026: इटली से 22 साल की भक्त लुक्रेशिया शांति की तलाश करते हुए माघ मेले में पहुंची हैं. उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि वे 2025 में महाकुंभ का भी हिस्सा बनी थी.

Magh Mela 2026: प्रयागराज में इस समय माघ मेला चल  रहा है, जो न सिर्फ देशवासियों के लिए बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं और साधकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. सनातन धर्म, भारतीय आध्यात्म और साधना परंपरा का यह महापर्व वैश्विक स्तर पर शांति की तलाश कर रहे लोगों के लिए आशा का केंद्र बन गया है. ऐसा ही एक उदाहरण बन गई हैं इटली के मिलानो शहर से आई 22 साल की विदेशी भक्त लुक्रेशिया. ये भक्त इन दिनों माघ मेले में खूब चर्चाओं में है.

Advertisment

शांति की तलाश में इटली से प्रयागराज पहुंची लुक्रेशिया

लुक्रेशिया ने बताया कि वह जीवन में शांति की तलाश करते हुए भारत आई थीं. उन्होंने बताया कि साल 2025 में वह महाकुंभ में भी शामिल हुई थीं, जहां उनकी मुलाकात एक नागा साधु मनमौजी बाबा से हुई. इसी आध्यात्मिक संपर्क ने उन्हें दोबारा भारत लौटने के लिए प्रेरित किया. बाबा के आमंत्रण पर वह इस साल प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचीं और यहां आकर उन्हें वह मानसिक शांति मिली जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रही थी. 

ये भी पढ़ें-Magh Mela 2026: माघ मेले में आए छह साल के ‘नन्हें राम’, दूध पीने की उम्र में सुना रहे गीता-रामायण के श्लोक

ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: माघ-मेले में राम भक्ति का अनोखा मंजर, केसरिया हेलमेट पहन स्कूटी पर सवार दिखें संत

Magh Mela 2026
Advertisment