Magh Mela 2026: माघ मेले में आए छह साल के ‘नन्हें राम’, दूध पीने की उम्र में सुना रहे गीता-रामायण के श्लोक

Magh Mela 2026: प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन हो रहा है. मेले में आए छह साल के श्रीश बाहुबली इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. लोग उन्हें प्यार से छोटे भगवान या नन्हें राम कहते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Magh Mela 2026: प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन हो रहा है. मेले में आए छह साल के श्रीश बाहुबली इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. लोग उन्हें प्यार से छोटे भगवान या नन्हें राम कहते हैं.

Magh Mela 2026: माथे पर तिलक, होठों पर गीता और रामायण के बोल…छह साल के श्रीश बाहुबली प्रयागराज के माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. खास बात है कि वह भगवान राम की वेशभूषा में रहते हैं और लोग उन्हें छोटे भगवान या नन्हें राम कहते हैं. 

Advertisment

श्रीश बाहुबली से न्यूजनेशन ने खास बातचीत की और उनसे मेले में आने का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए यहां आया हूं ताकि सारी दुनिया के बच्चे अपने माता-पिता की बात मानें. उनके भगवान राम जैसे संस्कार हों. जैसे भगवान राम पढ़ने के लिए गुरुकुल गए थे, ठीक वैसे ही पूरी दुनिया के बच्चे अपने माता-पिता की बात मानें और सुबह उठते ही माता-पिता के पैर छुए, नित्य क्रिया करें और स्कूल जाएं.  

न्यूजनेशन के साथ श्रीश बाहुबली की पूरी बातचीत देखने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…

Magh Mela 2026
Advertisment