Magh Mela 2026: माघ-मेले में राम भक्ति का अनोखा मंजर, केसरिया हेलमेट पहन स्कूटी पर सवार दिखें संत

Magh Mela 2026: माघ मेले में संगम तट पर वायरल हो रहे केसरिया हेलमेट पहनें हुए स्वामी अमोहानंग महाराज. उन्होंने अपनी स्कूटी पर राम-हनुमान की तस्वीरें भी सजाई हुई है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

Magh Mela 2026: माघ मेले में संगम तट पर वायरल हो रहे केसरिया हेलमेट पहनें हुए स्वामी अमोहानंग महाराज. उन्होंने अपनी स्कूटी पर राम-हनुमान की तस्वीरें भी सजाई हुई है.

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले में इन दिनों आस्था, साधना और सनातन संस्कृति के जीवंत रंगों से सराबोर है. कल्पवास, स्नान, जप-तप और साधु-संतों के समागम के बीच इस बार माघ मेले में राम भक्ति का एक अनोखा और आकर्षक दृश्य दिखा जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान खींच लिया है. हनुमान जी के स्वरूप में नजर आने वाले स्वामी अमोहानंद महाराज माघ मेले में आस्था का चलता-फिरता संदेश बन गए हैं.

Advertisment

भगवा वस्त्र धारण कर संगम में स्कूटी से लगा रहे चक्कर

स्वामी अमोहानंद महाराज भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं. उन्होंने सिर पर केसरिया हेलमेट और स्कूटी पर राम और हनुमान जी की तस्वीरों से सजाया हुआ है. इस रंग में जब स्वामी जी संगम क्षेत्र में स्कूटी से गुजरते हैं तो श्रद्धालु उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. कई लोग उन्हें देखकर जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगाते हैं, तो कुछ श्रद्धालु उनके साथ तस्वीरें खिंचते हैं.

क्या बोले स्वामी जी?

स्वामी अमोहानंद महाराज का कहना है कि संत का हर साधन उसकी साधना का ही विस्तार होता है. उनके अनुसार, भक्ति केवल आश्रम या कुटिया तक सीमित नहीं है बल्कि चलते-फिरते, जन-जन तक राम नाम का संदेश पहुंचाना भी साधना का तरीका है. 

ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: दिगंबर अजय गिरि की अद्भुत साधना, सिर पर धारण की 30 किलो की 11,000 रुद्राक्ष माला, जानें कौन हैं

Magh Mela 2026
Advertisment