लखनऊ में नए साल के पहले दिन सामूहिक नरसंहार, मां और चार बहनों को युवक ने उतारा मौत के घाट

Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी साल के पहले दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से दहल उठी. इस हत्याकांड को परिवार के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया. जिसे पुलिस ने फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी साल के पहले दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से दहल उठी. इस हत्याकांड को परिवार के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया. जिसे पुलिस ने फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lucknow Murder

लखनऊ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या Photograph: (Social Media)

Lucknow Murder: लखनऊ से नए साल के मौके पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक होटल में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को एक युवक ने अंजाम दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, युवक ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

होटल शरनजीत में दिया गया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि नाका थाना क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में परिवार के सभी लोग 30 दिसंबर को रुकने के लिए आए थे. सभी होटल के कमरा नंबर 109 में ठहरे थे. 31 दिसंबर की रात अरशद (24) ने अपनी मां और चार बहनों रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: सावधानः 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, LPG और UPI समेत कुछ भी नहीं रहा पहले जैसा!

सभी की कटी मिली हाथ की नसें 

होटल के कमरे में सभी के हाथ की नस कटी हुई मिली. ऐसा माना जा रहा है कि पांचों महिलाओं की मौत अत्यधिक खून बहने की वजह से हुई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में हत्याकांड की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में दिखेगा 151 फीट ऊंचा त्रिशूल, तेज तूफान भी नहीं डिगा सकेगा इसे

आगरा का रहने वाला है परिवार

जानकारी के मुताबिक, परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है. 24 साल का अरशद आगरा के टेड़ी बगिया इलाके के इस्लाम नगर में रहता है. उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. अरशद ने अपनी जिन चार बहनों की हत्या की है उनमें से दो नाबालिग हैं. वहीं दो बहनों की उम्र 18 और 19 साल है. लखनऊ के होटल में हुए इस हत्याकांड से पूरा शहर दहल गया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देशवासियों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने भी दी नए साल की बधाई

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में उसने कहा कि, मैंने अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. इसके साथ ही उसने कहा कि, 'इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए. हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी. 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए. पूरी बस्ती इन हत्याओं की जिम्मेदार है."

UP News Murder lucknow murder update up news in hindi state news Lucknow Murder Case Lucknow Murder state News in Hindi
      
Advertisment