सावधानः 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, LPG और UPI समेत कुछ भी नहीं रहा पहले जैसा!

Rule Change 1 January 2025: हम लोग नव वर्ष यानी 2025 में प्रवेश कर गए हैं, लेकिन आज से देश में कई बड़े नियम बदल गए हैं, अगर आप अपडेट नहीं हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rule Change 1 January 2025

Rule Change 1 January 2025 Photograph: (Rule Change 1 January 2025)

Rule Change 1 January 2025:  आज 1 जनवरी 2025 से देश में कई सारे नियम भी बदल गए हैं. इनमें एलपीजी से लेकर जीएसटी और यूपीआई तक शामिल हैं. इन नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए, क्योंकि इन नियमों में बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. हालांकि कई नियम हर महीने की पहली तारीख को बदलते हैं, लेकिन इस बार पहली तारीख से कुछ और नियमों में बदलाव भी हो रहा है. ऐसे में चलिए उन नियमों के बारे में जानते हैं. पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज करती हैं.

Advertisment

घरेलू और कमर्शियल के दाम में बदलाव

इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर शामिल होते हैं. इस दौरान कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा भी सकती है और कम भी कर सकती है. कई बार कंपनियां कीमत में कोई बदलाव नहीं भी करती हैं. दूसरा बदलाव जीएसटी नियम से जुड़ा हुआ है. 1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी शामिल है. यह प्रक्रिया उन सभी टैक्स पेयर्स पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं. इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है. तीसरा बदलाव बैंक पेंशन से जुड़ा हुआ है. ईपीएफओ ने 1 जनवरी से पेंशन का नियम आसान बना दिया है. 1 जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे.

पेंशन के नियम भी बदले

इसके लिए उन्हें किसी भी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी. इस नए नियम से पेंशन की रकम निकालना काफी ज्यादा आसान होगा. चौथा नियम यूपीआई से जुड़ा हुआ है व यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे अपनी बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. पांचवा नियम किसानों के लोन से जुड़ा हुआ है. 1 जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के ₹2000000 ने वाले लोन की सीमा को ₹160000 से बढ़ा दी गई है. नया बदलाव कार की कीमतों को लेकर है. एक जनवरी से कार खरीदना महंगा हो सकता है.

Rule Change From 1st January Rule Change Rule Change From Today Rule Change 1 January 2025
      
Advertisment