PM मोदी ने देशवासियों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने भी दी नए साल की बधाई

PM Modi Wishes New Year 2025: आज से नए साल की शुरुआत हो गई. इस मौके पर हर कोई जश्न मना रहा है. लोग अपने प्रियजनों को शुभकानाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

PM Modi Wishes New Year 2025: आज से नए साल की शुरुआत हो गई. इस मौके पर हर कोई जश्न मना रहा है. लोग अपने प्रियजनों को शुभकानाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Cognates New Year

PM मोदी ने देशवासियों को दीं नव वर्ष की शुभकामनाएं Photograph: (Social Media)

PM Modi Wishes New Year 2025: आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं और जमकर खुशियां मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम राजनेताओं ने देशवारियों को नए साल के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, "यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले."

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हुआ नया साल, कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दीं शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नए साल पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. रक्षा मंत्री ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है."

ये भी पढ़ें: पिक्चर अभी बाकि है! सर्दी अब करेंगी सारी हदें पार, 1 जनवरी से मौसम का दिखेगा नया रूप...डरा रही मौसम विभाग की चेतावनी

यूपी के सीएम योगी ने भी दीं शुभकामनाएं

पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि, साल 2025 में राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं. "साल 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी."

ये भी पढ़ें: देशभर में ऐसा दिखा नए साल का पहला सूर्योदय, आप भी देखें न्यू ईयर के उगते सूर्य की झलक

सीएम योगी ने कहा कि, "डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है."

PM modi Narendra Modi CM Yogi Rajnath Singh Chief Minister Yogi Adityanath happy new year New Year
Advertisment