Weather Update: आज से नए साल की शुरुआत हो गई. दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया गया. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया तो वहीं गोवा में समुद्र की लहरों के बीच लोगों ने नए साल की खुशियां मनाईं. कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों ने नए साल का जमकर जश्न मनाया. दिल्ली-एनसीआर में भी नए साल के मौके पर देर रात तक लोग जश्न मनाते देखे गए. कड़ाके की ठंड भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर सकी.
कहां कैसा रहेगा मौसम
इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरा पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब और हिमाचल में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Jaipur Accident: जयपुर में फिर से हादसा, गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव, मौके पर पहुंची पुलिस सहित डिफेंस की टीम
वहीं नए साल के एक दिन यानी बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही अगले दो दिन तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
बर्फबारी के बीच हुई नए साल का आगाज
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत बर्फबारी के साथ हुई. इस बीच साल के पहले सप्ताह पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा. जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके असर से देश के 75 फीसदी हिस्से में सर्द हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें: 01 January 2025 Ka Rashifal: नए साल पर मेष, समेत इन 5 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजधानी दिल्ली और बिहार से लेकर झारखंड तक गलन बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एक और दो जनवरी के बीच कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025: भारत ने नववर्ष 2025 का किया स्वागत, जमकर आतिशबाजी, जश्न में डूबा पूरा देश
मध्य प्रदेश में छाएगा घना कोहरा
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जबकि बुधवनार को कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही मार्च तक गुलाबी ठंड बनी रहेगी. वहीं मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है. उधर पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. जिससे राज्य के तापमान में भारी गिरावट हुई है और यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.