Jaipur Accident: जयपुर में फिर से हादसा, गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव, मौके पर पहुंची पुलिस सहित डिफेंस की टीम

Jaipur Accident: जयपुर में एक बार फिर हादसा हो गया. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट के अंदर रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की बताई जा रही है.

Jaipur Accident: जयपुर में एक बार फिर हादसा हो गया. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट के अंदर रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. घटना सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट की बताई जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jaipur gas leak

Jaipur gas leak Photograph: (social media )

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर हादसा हो गया. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट के अंदर रिसाव हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस इस प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम होता है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. पूरा मामला सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का बताया जा रहा है.

इसलिए हो गया हादसा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक घटना विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर-18 पर स्थित एक गैस फिलिंग प्लांट की है. बताया जा रहा है कि यहां अचानक गैंस प्लांट में टैंकर का वॉल्व टूटने से यह हादसा हो गया. इस वजह से प्लांट से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा. कुछ ही देर में विश्वकर्मा इलाके ने सेफद धुंए की चादर ओढ़ ली.

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इसके बाद मेन वॉल्व को बंद किया और गैस लीकेज को रोक दिया गया. मंजर ऐसा हो गया कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रिसाव से सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिससे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया.

टला बड़ा हादसा

बता दें कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस फिलिंग प्लांट के अंदर खड़े एक टैंकर में करीब 20 टन भरी हुई थी. यहां मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे टैंकर का वॉल्व अचानक टूट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा और इलाके में 200 से 300 मीटर तक गैस फैल गई. इस दौरान मौके पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने पानी की बौछार करना शुरू किया. इसके बाद देखते ही देखते गैस के लेवल को हटाया और प्लांट के मेन वॉल्व को बंद कर लीकेज को रुकवा दिया. फिलहाल, पूरा स्थिति काबू में आ चुकी है और हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुआ था गैस टैंकर ब्लास्ट

बता दें कि हाल ही में 20 दिसंबर को गैस टैकर ब्लास्ट हुआ था. यहां सुबह 6 बजे भांकरोटा एरिया में जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी टैंकर और एलपीजी से भरे ट्रक आपस में टकरा गए थे. जिससे दोनों में आग लग गई. ट्रकों में लगी आग ने आसपास में खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते 40 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगी. घटना में कई लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 41 घंटे बाद थमी जैसलमेर में जमीन से फूटी जलधारा, लबालब हुआ पूरा रेगिस्तानी इलाका, क्या मिल गई सरस्वती नदी?

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur News in Hindi Latest Jaipur News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment