/newsnation/media/media_files/2024/12/30/6iBJGoAjToAmJQzVQPYQ.jpg)
जैसलमेर में फूटी जलधारा थमी Photograph: (Social Media)
Jaisalmer News:जैसलमेर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन फाड़कर निकली जलधारा 41 घंटों के बाद थम गई है. इस आश्चर्यजनक घटना ने सबको हैरान कर दिया. जमीन से निकले सैलाब से इतना बड़ा गड्डा हुआ कि ट्रक तक समा गया. 41 घंटे तक ऐसी ही धारा फूटती रही कि पूरा रेगिस्तानी इलाका लबालब हो गया. हालांकि अब पानी का प्रवाह रुक गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. दावा किया जा रहा है कि जैसलमेर की घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह का संकेत है.
फूटी जलधारा, सरस्वती नदी के संकेत?
जमीन से निकली इस जलधारा ने सबको हैरत में डाल दिया है. जैसलमेर के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान ऐसी लहरें उठी कि मशीन समेत ट्रक उसमें समा गया. लोग खौफ से भर गए और भगदड़ मच गई. इस अजीबोगरीब घटना को सरस्वती नदी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खुद भूवैज्ञानिक भी इसे सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह का संकेत मान रहे हैं.
आखिर ये घटना हुई कैसे?
दरअसल, मोहनगढ़ में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा. खुदाई के दौरान मशीन तक जमीन में धंस गई और पानी चारों तरफ फैलने लगा. 41 घंटे तक पानी का प्रवाह लगातार जारी रहा. ट्यूबेल खोदने वाली मशीन और ट्रक 850 फीट गहरे जमीन में धंस गए. पानी के दबाव के कारण 15 से 20 फीट की चौड़ाई में गहरा गड्ढा हो गया है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन को लोगों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर रहने की सलाह देने पड़ी.
मोहनगढ़ जिला जैसलमेर #Jaisalmer
— pardeep jakhar (@jakharpardeep) December 30, 2024
प्रकृति का नज़ारा अपने आप जमीन से बाहर आ रहा हैं तेज धार पानी 💧 #ViralVideo
रेगिस्तान में जल की धार लगातार दो दिन से चल रही है बोरवेल मशीन से टेस्ट करते समय अचानक पानी निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते मशीन अंदर समा गई #जैसलमेरpic.twitter.com/1omGBrq36Q
जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?
क्या मिल गई सरस्वती नदी?
हालांकि, जमीन से निकल रहे पानी का प्रवाह फिलहाल रूक गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. पानी के साथ ही निकलने वाली गैस भी बंद हो चुकी है. इस घटना के पीछ का रहस्य क्या है, इसकी जांच की जा रही है. पानी के इस तरह के प्रवाह को लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस रहस्यमयी घटना के बाद भूजल वैज्ञानिक डॉक्टर नारायण दास ईणखिया ने घटनास्थल का दौरा करने का बाद कहा कि यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत हो सकते हैं.
रहस्यमय घटना 🔥🔥
— Param Choudhary (@Param_117) December 28, 2024
राजस्थान के जैसलमेर जिले में बोरवेल खोदते समय अचानक जमीन से पानी की धारा निकलने लगी।
वैज्ञानिक पहले ही दावा कर चुके हैं कि हजारों साल पहले सरस्वती नदी राजस्थान के रेगिस्तान से होकर बहती थी।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि "सरस्वती नदी का एक विशाल जल भंडार अभी भी… pic.twitter.com/U9ZM0RAxVV