41 घंटे बाद थमी जैसलमेर में जमीन से फूटी जलधारा, लबालब हुआ पूरा रेगिस्तानी इलाका, क्या मिल गई सरस्वती नदी?

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर से राहतभरी खबर सामने आई है. यहां के मोहनगढ़ इलाके में जमीन से फूटी जलधारा आखिरकार थम गई है. ऐसा होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर से राहतभरी खबर सामने आई है. यहां के मोहनगढ़ इलाके में जमीन से फूटी जलधारा आखिरकार थम गई है. ऐसा होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Jaisalmer News

जैसलमेर में फूटी जलधारा थमी Photograph: (Social Media)

Jaisalmer News: जैसलमेर में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन फाड़कर निकली जलधारा 41 घंटों के बाद थम गई है. इस आश्चर्यजनक घटना ने सबको हैरान कर दिया. जमीन से निकले सैलाब से इतना बड़ा गड्डा हुआ कि ट्रक तक समा गया. 41 घंटे तक ऐसी ही धारा फूटती रही कि पूरा रेगिस्तानी इलाका लबालब हो गया. हालांकि अब पानी का प्रवाह रुक गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. दावा किया जा रहा है कि जैसलमेर की घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह का संकेत है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Trains Delay: कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रहीं इतनी गाड़ियां, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

फूटी जलधारा, सरस्वती नदी के संकेत?

जमीन से निकली इस जलधारा ने सबको हैरत में डाल दिया है. जैसलमेर के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान ऐसी लहरें उठी कि मशीन समेत ट्रक उसमें समा गया. लोग खौफ से भर गए और भगदड़ मच गई. इस अजीबोगरीब घटना को सरस्वती नदी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खुद भूवैज्ञानिक भी इसे सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह का संकेत मान रहे हैं. 

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

आखिर ये घटना हुई कैसे?

दरअसल, मोहनगढ़ में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा. खुदाई के दौरान मशीन तक जमीन में धंस गई और पानी चारों तरफ फैलने लगा. 41 घंटे तक पानी का प्रवाह लगातार जारी रहा. ट्यूबेल खोदने वाली मशीन और ट्रक 850 फीट गहरे जमीन में धंस गए. पानी के दबाव के कारण 15 से 20 फीट की चौड़ाई में गहरा गड्ढा हो गया है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन को लोगों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर रहने की सलाह देने पड़ी.

जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?

क्या मिल गई सरस्वती नदी?

हालांकि, जमीन से निकल रहे पानी का प्रवाह फिलहाल रूक गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है. पानी के साथ ही निकलने वाली गैस भी बंद हो चुकी है. इस घटना के पीछ का रहस्य क्या है, इसकी जांच की जा रही है. पानी के इस तरह के प्रवाह को लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस रहस्यमयी घटना के बाद भूजल वैज्ञानिक डॉक्टर नारायण दास ईणखिया ने घटनास्थल का दौरा करने का बाद कहा कि यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत हो सकते हैं.

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

Rajasthan News rajasthan latest rajasthan news in hindi Jaisalmer rajasthan news in hindi Rajasthan news today Rajasthan News hindi Rajasthan News Updates state News in Hindi
      
Advertisment