First Sunrise of the New Year 2025: नए साल का आज से आगाज हो गया. दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस बीच भारत में भी नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. देशभर में नए साल के मौके पर मंदिरों में लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं तो वहीं गुरुद्वारे और चर्च में भी प्रार्थना सभाएं हो रही है. इस बीच हरिद्वार में भी नए साल के मौके पर सैकड़ों लोगों ने गंगा स्नान किया और नए साल के लिए भगवान से प्रार्थना की.
कालकी जी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
नए साल के मौके पर मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर दिल्ली के कालकी जी मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Career Horoscope 2025: नए साल में सिंह राशि वालों पर होगी धन की वर्षा, जानें अपना करियर राशिफल
असम के कामाख्या मंदिर में भी भक्तों ने की पूजा
उधर असम के कामाख्या मंदिर में भी नए साल के पहले दिन भारी संख्या में भक्त पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चनाकर नए साल में शुभकार्यों के लिए मां कामाख्या से कामना की.
असम में अद्भुत दिखा नए साल का पहला सूर्योदय
नए साल का पहला सूर्योदय हो चुका है. देशभर के अलग-अलग कोनों से साल 2025 के पहले सूर्योदय की तस्वीरें सामने आई हैं. असम में उगते हुए सूर्य की पहली झलक देखने को मिली. जहां विशाल आग के गोले के रूप में सूर्योदय की तस्वीर देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025: भारत ने नववर्ष 2025 का किया स्वागत, जमकर आतिशबाजी, जश्न में डूबा पूरा देश
पश्चिम बंगाल में ऐसा दिखा साल का पहला सूर्य
नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल से भी सूर्योदय की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें नदी किनारे घरों के ऊपर से हल्के कोहरे के बीच सूर्योदय दिखाई दे रहा है.
ओडिशा के पुरी में ऐसा दिखा साल का पहला सूर्य
नए साल के मौके पर ओडिशा के पुरी से भी साल के पहले सूर्योदय की वीडियो सामने आई है. जिसमें एक विशाल आग के गोले जैसा सूर्य निकलते हुए देखा जा सकता है.
भुवनेश्वर में ऐसा दिखा साल का पहला सूर्य
वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से भी साल के पहले सूर्योदय की झलक देखने को मिली, जहां इमारतों के ऊपर सूर्य एक छोटे से आग के गोले जैसा नजर आया.
ये भी पढ़ें: बड़ा खेला: नए साल पर सरकार का चौंकाने वाला ऐलान, भारत में डीजल वाहन हुए बैन! जारी हुई डेडलाइन
तमिलनाडु के मदुरै में ऐसा दिखा सूर्योदय
उधर तमिलनाडु के मदुरै में भी साल का पहला सूर्योदय शानदार नजर आया. यहां इमारतों के ऊपर हल्के बादलों के बीच पीले रंग का एक छोटा सा गोला नजर आया. सूर्योदय की ये तस्वीर यादगार बन गई.
मसूरी में पहाड़ों के बीच हुई सूर्योदय
वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच साल का पहला सूर्योदय देखने मिला. सूर्य की लालिमा से चारों और का दृष्य लाल नजर आया और आसपास के पहाड़ चमकने लगे.
चेन्नई के मरीन बीच पर ऐसा दिखा साल का पहला सूर्य
उधर चेन्नई के मरीन बीच से भी साल के पहले सूर्योदय की पहल झलक की तस्वीरें देखने को मिली.
केरल के कोच्चि में ऐसा दिखा सूर्य
वहीं केरल के कोच्चि में साल का पहला सूर्योदय शानदार दिखाई दिया. नारियल के पेड़ों के बीच से सूर्योदय का शानदार दृश्य देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हुआ नया साल, कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट