पिक्चर अभी बाकि है! सर्दी अब करेंगी सारी हदें पार, 1 जनवरी से मौसम का दिखेगा नया रूप...डरा रही मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Forecast Today: सर्दी का ये तो ट्रेलर है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकि है, ऐसा हम नहीं बल्कि मौसम के जानकार कर रहे हैं. यही नहीं सर्दी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
weather News

weather News Photograph: (weather News)

Weather News: नए साल का आगाज भी इस कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ही होगा. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को सुबह और रात के समय स्मोक के साथ घना कोरा रहने की संभावना है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा, लेकिन 25 से लेकर 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है, जिसकी वजह से आईएमडी की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया. इस बीच सोमवार को भी दिल्ली में दिन भर ठिठुरन बनी रहेगी. हल्की धूप भी निकलेगी लेकिन इससे गलन ज्यादा कम नहीं होगी. दिल्ली के बहुत से इलाकों में कोल्ड डे से गंभीर स्तर के कोल्ड डे वाली स्थिति देखने को मिली.

Advertisment

कितना है न्यूनतम और अधिकतम तापमान

कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी का स्तर काफी कम रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री कम यानी 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान समान से करीब 3 डिग्री ज्यादा यानी 10 डिग्री के आसपास में दर्ज किया गया. हवा की नमी का स्तर 98 से 74 पर रिकॉर्ड किया गया. सफदरगंज पर सुबह 9:30 बजे विजिबिलिटी का स्तर केवल 600 मीटर तक दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान अगर सामान से 4 डिग्री से करीब 6 डिग्री के बीच रहता है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या फिर इससे कम रहता है तो ऐसी स्थिति में कोल्ड डे की स्थिति बन जाती है. जबकि यदि अधिकतम तापमान करीब 6 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जाता है तो गंभीर स्तर के कोल्डे की स्थिति कही जाती है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

इसको देखते हुए सोमवार को रिज इलाके और आयानगर में कोल्डे जबकि पालम नज फर घर नरेला और पुष्पा में गंभीर स्तर के कोल्डे वाले हालात रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. सुबह स्मोक और धुंध रहने की संभावना है. रात के वक्त भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ बना रहेगा. अलबत्ता कहीं-कहीं कोल्ड वाली स्थिति देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 5 डिग्री न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. इस साल बरसात ही नहीं बल्कि तापमान के लिहाज से भी रिकॉर्ड कायम किया गया है. माह का औसत अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो 2021 के बाद यानी तीन सालों में सबसे कम है. 2021 में यह करीब 22 डिग्री रहा था. इसी तरह इस दिसंबर औसतन न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री रहा जो 2023 और 2022 के बाद सबसे कम है.

 2022 में यह 60 डिग्री सेल्सियस के पास था

 2022 में यह 60 डिग्री सेल्सियस के पास था. कोल्ड डे 2020 में चार थे, जबकि 2021-22 और 23 में एक भी नहीं रहा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय काम की सर्दी पड़ रही है. पिछले दो दिन हुई बारिश के मौसम में और ज्यादा नमी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के बाद तामपान में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके था ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है. 

delhi cold weather Weather News today weather news in hindi cold weather in delhi cold weather in india cold weather news Weather News in Hindi cold weather
      
Advertisment