Lehenga Vs Ghagra: दोनों ट्रेडिशनल आऊटफिट्स में क्या है अंतर?

Lehenga Vs Ghaghra: इन दोनों को एक-दूसरे से अलग इनकी स्कर्ट बनाती है, जो कैन या बिना कैन के साथ आती है. इनको पहनने का तरीका अलग होता है.

Lehenga Vs Ghaghra: इन दोनों को एक-दूसरे से अलग इनकी स्कर्ट बनाती है, जो कैन या बिना कैन के साथ आती है. इनको पहनने का तरीका अलग होता है.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Lehenga Vs Ghagra

Lehenga Vs Ghagra Photograph: (pinterest)

Lehenga Vs Ghaghra: अपने लिए लहंगा या घाघरा लेने की सोच रही हैं? लेकिन इन दोनों में कंफ्यूज हैं. तो बता दें कि इनदोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कुछ बेसिक अंतर हैं. भारतीय फैशन में जहां इन दोनों आउटफिट को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जाता है. वहीं, इनके बनावट में कुछ ऐसी बारीकियां होती हैं, जो इन दोनों को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं. ये दोनों लगभग एक जैसे ही होते हैं, जिसमें घेरदार स्कर्ट और चोली पहनी जाती है. लेकिन बात करें इनके बनावट, फैब्रिक और इनके पहने जाने के स्टाइल में काफी अंतर पाया जाता है.

Advertisment

लहंगा क्या होता है? 

1. FABPIXEL Embroidered Sequinned Semi-Stitched Lehenga & Unstitched Blouse With Dupatta

Lehenga Vs Ghagra (1)

लहंगा को 3 चीजों के साथ पूरा किया जाता है. इसमें एक लंबी स्कर्ट होती है, जिसको लहंगा कहा जाता है. लहंगा में कैन लगी होती है, जिसकी वजह से यह फूला हुआ लगता है. लहंगा के साथ ब्लाउज पहना जाता है, जो कलाई तरह के आकर्षक डिजाइन में आपको देखने को मिल जाते हैं. वहीं, लुक को पूरा करने के लिए दुपट्टा भी होता है, जिसपर काफी प्यारा वर्क किया जाता है. इस तरह की ड्रेस को लोग आकर्षक शादी पार्टी में पहनना पसंद करते हैं.

Dot Matrix Printer कैसे करते हैं प्रिंटिंग के काम को आसान?

घाघरा क्या होता है? 

2. LOOKNBOOK ART Printed Kalamkari Ready to Wear Lehenga & Unstitched Blouse, Dupatta

Lehenga Vs Ghagra (2)

लहंगा और घाघरा की बनावट में मुख्य रूप से स्कर्ट की बनावट (Silhouette) और पहनने के स्टाइल में अंतर पाया जाता है. घाघरा एक परंपरा और लोक संस्कृति का प्रतीक होता है. घाघरा की मुख्य पहचान इसका आरामदायक फैब्रिक होता है, जिसकी वजह से आप इसे आराम से पहनकर घूम फिर सकती हैं. घाघरा को बहुत सारी चुन्नटों के साथ डिजाइन किया जाता है, जिसकी वजह से यह काफी घेरदार और गोल बनता है. यह लहंगा के विपरीत कमर पर ढीला होता है. इस तरह की Ghagra Choli ड्रेस को राजस्थान, हरियाणाऔर गुजरात जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पहना जाता है.

3. FABPIXEL Embroidered Sequinned Semi-Stitched Lehenga & Unstitched Blouse With Dupatta

Lehenga Vs Ghagra (3)

लहंगा की एक बात यह भी अच्छी होती है, कि आपको इनमें अलग- अलग तरह के पैटर्न देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से आप किसी को भी खुद के लुक के हिसाब से चुन सकती हैं. ये लड़कियों से हर उम्र तक की महिलाएं आराम से पहन सकती हैं. इस तरह के लहंगा को शादी पार्टी से लेकर त्योहार तक में पहना जा सकता है. इस तरह के लहंगा में हल्की कैन डाल जाती है.

Air Purifier कैसे करता है काम? जानें फीचर्स

4. Pandadi Saree Embroidered Sequinned Semi-Stitched Lehenga & Blouse With Dupatta

Lehenga Vs Ghagra (4)

आजकल आने वाले घाघरा में भी आपको कई तरह के आकर्षक कलर और कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाता है. जिसकी वजह से यह पहनने में आपको क्लासी और खूबसूरत लुक दे पता है. वहीं, ये सेमी-स्टिच्ड घाघरा, दुपट्टे और यूनिक डिजाइन के बिना सिले हुए ब्लाउज के साथ मिल जाते हैं, जिनको अपनी फिटिंग के हिसाब से बनवाया जा सकता है.

5. Lavanya The Label V-Neck Ready to Wear Lehenga & Blouse With Dupatta

Lehenga Vs Ghagra (5)

ऐसा नहीं है, कि बदलते समय में केवल घाघरामें ही बदलाव आएं है. आजकल लहंगे भी काफी क्लासी डिजाइन में आने लगे हैं, जिनको शहरों और गांव तक में आराम से पहना जा सकता है. ये सॉलिड पैटर्न में भी आते हैं, जिनके साथ ब्लाउज की जगह शार्ट कुर्ती दी जाती है और दुपट्टे पर गोटे का वर्क किया जाता है, जिसकी वजह से यह Lehenga Design पहनने पर पारंपरिक लुक दे पाता है. 

नई वॉशिंग मशीन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

lehenga Lehenga Design Ghagra Choli Lehenga Vs Ghagra
Advertisment