/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-2025-11-05-17-00-19.jpg)
Best Washing Machines
Best Washing Machines: मॉडर्न टेक्नोलॉजी मनुष्य जीवनशैली को कई तरीके से आसान बना रही है. एक समय था जब लोग हाथों से बाल्टी भर-भरकर कपड़े धुला करते थें. वहीं, अब हर घर में वॉशिंग मशीन पाई जा रही है. स्मार्ट फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनी इस मशीन में कई ऐसी खूबियां होती हैं, जो समय और मेहनत दोनों की बचत करती हैं. हालांकि अब इन मशीनों का बाजार इतना बड़ा हो गया है कि इसमें आपको ढेर सारे वेरायटी ऑप्शन मिलने लगे हैं. जैसे टॉप लोड वॉशिंग मशीन, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, AI फीचर्ड वॉशिंग मशीन इत्यादी. कोई भी नई वॉशिंग मशीन लेने से पहले आपको अपनी जरूरत का ख्याल रखना चाहिए. आपके लिए किस तरह की वॉशिंग मशीन उपयोगी हो सकती है यह आपके उद्देश्य पर निर्धारित करता है.
Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान
1. साइज और कैपेसिटी
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-lg-2025-11-05-16-47-20.jpg)
हमेशा वॉशरूम स्पेस के हिसाब वॉशिंग मशीन चुनना चाहिए. वॉशरूम की हाइट अच्छी है, तो टॉप लोड वाली वॉशिंग लें. इससे आपको लीड खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर हाइट कम है, तो फ्रंट लोड वाली वॉशिंग मशीन लें. कैपेसिटी का चुनाव अपनी फैमिली साइज के हिसाब से करें. स्मॉल साइज फैमिली है, तो 5-6 किलो कैपेसिटी वाली Fully Automatic Washing Machines आपके लिए उपयोगी हो सकती है. वहीं, लार्ज साइज फैमिली है, तो 9-10 किलो कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन चुनें.
2. एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-ifb-2025-11-05-16-51-37.jpg)
एफिशिएंसी मतलब कार्यक्षमता. वॉशिंग मशीन का एनर्जी कंजप्शन कितना है? पानी की खपत कितनी करती है? लो वॉटर कंजप्शन और हाई एनर्जी रेटिंग वाली वॉशिंग मशीन को रेगुलर यूज के लिए बेहतर माना जाता है. साथ ही, परफॉर्मेंस के मामले में हाई स्पीन स्पीड वाली वॉशिंग मशीन को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. हाई स्पीन स्पीड वाली वॉशिंग मशीन में कपड़े साफ भी अच्छे से और तेजी से होते हैं.
3. फीचर्स
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-whirlpool-2025-11-05-16-52-13.jpg)
वॉशिंग मशीन में कुछ बेसिक फीचर्स जैसे कि चाइल्ड लॉक, डिले स्टार्ट, स्टिम क्लीनिंग और क्लीन पल्सेटर होते हैं. ये सभी यूजर्स के लिए उपयोगी होते हैं. आपको इससे एडवांस वॉशिंग मशीन चाहिए, तो स्मार्ट फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन चुनें. ऐसी Washing Machine Online उपलब्ध हैं, जिनमें ईको इन्वर्टर, AI फीचर, वॉयस कंट्रोल, वाई-फाई फीचर जैसी सुविधाएं होती हैं. डिस्प्ले की मदद से इनमें वॉश प्रोग्राम को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
4. वॉश प्रोग्राम
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-haier-2025-11-05-16-54-39.jpg)
अच्छे से कपड़ों की सफाई करने के लिए सही वॉश प्रोग्राम का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. कंबल, मैट और जैकेट्स जैसे भारी कपड़ों की सफाई आप डेलीकेट वॉश साइकिल की मदद से नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हैवी ड्यूटी वॉश प्रोग्राम को चुनना ही जरूरी होता है. कपड़ों के मटेरियल के हिसाब से भी वॉश साइकिल का चुनाव करना होता है.
5. बजट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/05/best-washing-machines-samsung-2025-11-05-16-55-18.jpg)
अंत में, कोई भी वॉशिंग मशीन लेने में बजट बेहद महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर बजट कम है, तो आप चाहकर भी स्मार्ट फीचर और हाई कैपेसिटी वाली Best Washing Machines नहीं ले सकते. लो प्राइस रेंज में स्मॉल साइज और बेसिक फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन ही आती है. एडवांस टेक्नोलॉजी वाली वॉशिंग मशीन लेने के लिए बजट थोड़ा हाई रखना होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us